राजस्थान के झुंझुनू और टोंक जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि झुंझुनू जिले में सोमवार को एक मिनी बस और कार के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह थली गांव के पास उस समय हुआ जब एक कार मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद एक मिनी बस से टकरा गई. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सिंघाना के थाना प्रभारी कैलाश चंद यादव ने कहा, 'एक कार मोटरसाइकिल से टकराने के बाद मिनी बस से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए.'
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान करणवीर (27), रिंकू (25) और राहुल (19) के रूप में हुई है. ये तीनों हमीरवास से झुंझुनूं के सिंघाना जा रहे थे. हादसे में मरने वालों में मोटरसाइकिल सवार सुरेश (40) और मिनी बस चालक हनुमान (45) भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज सिंघाना के एक अस्पताल में किया जा रहा है और उनमें से कुछ को झुंझुनू रेफर किया गया है.
उन्होंने बताया कि वहीं रविवार देर शाम एक अन्य हादसे में एक कार डिवाइडर पार कर ट्रक से जा टकराई. टक्कर के बाद कार और ट्रक दोनों सड़क किनारे पलट गये.
हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें देर रात कोटा रिफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान प्रद्युम्न (20) और आयुष (20) के रूप में की गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं