विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

27 और 28 नवंबर को फरीदाबाद में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां देखें पूरी डिटेल

वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 27 और 28 अक्टूबर को फरीदाबाद मे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहन, दिल्ली या दिल्ली से आगे जाने के लिए, वाहन चालक केजीपी व केएमपी का उपयोग करेंगे.

27 और 28 नवंबर को फरीदाबाद में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
नई दिल्ली:

वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 27 और 28 अक्टूबर को फरीदाबाद मे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहन, दिल्ली या दिल्ली से आगे जाने के लिए  केजीपी व केएमपी का उपयोग करेंगे. गुडगांव से मांगर -पाली- मार्ग से भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश वर्जित रहेगा. गुड़गांव से फरीदाबाद आने वाले दैनिक यात्री वाहन, कार- बाइक इत्यादि का आवागमन पूर्व की तरह रहेगा. अनखिर गोल चक्कर से, मानव रचना, अनगंपुर चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जाने व आने वाले दैनिक यात्री वाहन  27 अक्टूबर को दोपहर 1:00 से 4:00 तक तथा शाम को 6:00 से 10:00 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे व दिनांक 28 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से सुबह 10:30 बजे तक शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा.

फरीदाबाद शहर में वीवीआईपी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. इसी के चलते कुछ रूट्स का डायवर्सन किया गया है तो वही फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा. वीवीआइपी के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी.

27 अक्टूबर को सेक्टर 12 में होने वाली पब्लिक रैली के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुछ रूट पर, रैली में जाने वाले व्यक्तियों के अलावा, आम आवागमन बंद रहेगा, जैसे कि सूरजकुंड से अनंगपुर चौक मानव रचना, सिद्धदाता आश्रम, अनखीर गोल चक्कर, एशियन हॉस्पिटल से बड़खल चौक फ्लाईओवर के नीचे से राइट ओल्ड चौक, ओल्ड चौक से सेक्टर 17 बाईपास वाले रूट पर वीवीआईपी के आगमन के दौरान आम आवागमन बंद रहेगा. बाईपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर 15a की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआइपी  आगमन के दौरान आम आवागमन के लिए बंद रहेगा. सेक्टर 12 रैली स्थल पर पत्रकार बंधुओं के लिए सेंट्रल थाने की बाउंड्री के साथ से बने गेट से एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें- 

तमिलनाडु : कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस में 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com