विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2012

जम्मू-कश्मीर : मंत्री के सुरक्षा गार्डों ने ट्रैफिक पुलिसवाले को पीट डाला

जम्मू-कश्मीर : मंत्री के सुरक्षा गार्डों ने ट्रैफिक पुलिसवाले को पीट डाला
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि राज्य के एक ट्रैफिक कांस्टेबल की पिटाई करने वाले सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि राज्य के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री ताज मोउनुद्दीन की गाड़ी श्रीनगर के लाल चौक के पास रेडलाइट क्रॉस कर रही थी, तभी इस ट्रैफिक कांस्टेबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर मंत्री ने उसे अपनी धौंस भी दिखाई और उनके एस्कॉर्ट ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी। कांस्टेबल मोहनलाल फिलहाल अस्पताल में है जबकि मंत्री के सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cop Beaten Up, Minister's Escorts Beat Up Cop, Traffic Policeman Beaten Up In JK, पुलिसवाले की पिटाई, मंत्री के सुरक्षा गार्डों ने की पुलिसवाले की पिटाई, जम्मू-कश्मीर में ट्रैफिक पुलिसवाले की पिटाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com