
सब इंस्पेक्टर हुआ जख्मी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस थाने में पुलिसवालों की पिटाई.
अपने लोगों को पुलिस द्वारा पीटे जाने से नाराज थे परिजन.
पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
हाथरस : भैंस तस्करी का आरोप लगाकर पीटा; मामला पिटने वालों पर दर्ज, पीटने वाले मुक्त
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दरअसल, नेल्लौर पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद देर शाम इन लोगों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इस हमले में चार जवान घायल हो गए, जिसमे सब इंसपेक्टर और कॉस्टेबल भी शामिल हैं, जिनके सिर में चोट आई है. घटना के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजस्थान : दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी सात दिन की पुलिस रिमांड परAndhra: A group of locals attacked Rapur police station in Nellore dist earlier tonight&thrashed police jawans after they took a local into custody in a drink&drive case. 4 cops injured,including a Sub-Inspector&a constable who received head injuries. 4 people taken into custody. pic.twitter.com/ShNfXyrkz2
— ANI (@ANI) August 1, 2018
डीएसपी राम बाबू ने कहा कि सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण राव और तीन कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम उन हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने पुलिस स्टेशन पर हमला किया और पुलिसवालों को पीटा.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि लक्ष्मण राव ने पिच्चाईयाह, लक्ष्मम्मा और कनकम्मा को रवि के शिकायत पर बुलाया था. उसने उन सबको पीटा. जिसके बाद उनके परिजन और स्थानीय लोग पुलिस स्टेशन गये. जिसके बाद जबरन गेट और दरवाजे खोलने लगे और सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को पीटा.
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर : पिटाई से हुई अलवर में रकबर की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं