SONALI PHOGAT MURDER: IG ओमवीर सिंह: हमने CCTV फ़ुटेज रिकवर किया है जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर सोनाली के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनाली को जबरजस्ती ड्रग्स दिया गया था। सुखविंदर ने इस बात को माना है की सोनाली को लिक्विड के फ़ॉर्म में ड्रग्स दिया गया. आरोपी टॉयलेट में फोगाट को लेकर गए, वे 2 घंटा वहीं रहे. क्या किया इसपर जब पूछताछ की गई तो कुछ नहीं बोल रहे हैं .हम पुछताछ कर रहे हैं ताकि आगे का पता लगा सके.
जिस तरह का परिवार आरोप लगा रहा था उसके एविडेंस नहीं मिला है .मुंबई से भी कुछ लोग सोनाली से मिलने आने वाले थे. कोई स्पेसिफ़िक इंजरी नहीं थी जिस वजह से डॉक्टर ने पहले मौत की पॉसिबिलिटी दिल का दौरा पड़ने को वजह से हुआ है बताया था.
CCTV में दिखाई दिया बहुत से लोग पार्टी में आए थे.. ड्रग्स कौनसा दिया गया था इस बारे में अभी पता नहीं चला है बोतल कहाँ फेंकी गई इस संदर्भ में जाँच चल रही है.सोनाली को क्लब से होटेल एक टेक्सी वाला लेकर गया था. गोवा पुलिस ने उस टेक्सी ड्राइवर को समन किया है ताकि उससे पूछताछ की जा सके और पता लगाया जा सके की इस समय सोनाली की किस स्थिति में थी.
दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने सदन में हंगामा किया. विधायको को खरीद फरोख्त के विरोध में हंगामा हो रहा है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने 'खोखा-खोखा' के नारे लगाए जबकि इसके विरोध में विपक्ष के विधायकों ने 'धोखा-धोखा' के नारे लगाए. लगातार बढ़ते शोर के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी है
2007 में गोरखपुर में हेट स्पीच देने के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्कारीम कोर्ट ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि योगी के खिलाफ हेट स्पीच देने का मुकदमा नहीं चलेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा का विशेष सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है. ऐसे में विशेष सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. यह सत्र आज सबेरे 11.00 बजे से शुरू होगा.
उधर, सोनाली फोगाट की हत्या को लेकर उनके PA और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर रेप और हत्या करने का आरोप लगा है. इसी बीच आज सबेरे उनका अंतिम संस्कार हिसार में किया जाएगा.
आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह पर जस्टिस यूयू ललित नए CJI बनेंगे.
आज मथुरा की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण मामले की सुनवाई होगी.
बहरहाल, हमारे इस पेज से जुड़े रहें पल पल की खबरों से रू-ब-रू होने के लिए ...
बिग बॉस फेम और बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने कहा कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने सोनाली को जबरन कुछ पिलाने की बात मान ली है. पुलिस का कहना है कि दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है. दोनों आरोपियों ने पार्टी के दौरान जबरन कुछ पिलाया.
हम जब यहां पहुंचे तो एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मृत हालत में पाया। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है और घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जांच जारी है: जोगिंदर शर्मा, डीएसपी अंबाला https://t.co/43WE8Oa02S pic.twitter.com/t7YnEtVa1m
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022