आज 8वीं बार नीतीश कुमार ने बतौर बिहार के मुख्यमंत्री शपथ ली. नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. इसके बाद तेजस्वी यादव ने बतौर डिप्टी CM शपथ ली. राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में राबड़ी देवी शामिल हुईं. लेकिन अस्वस्थता की वजह से राजद सुप्रीमो लालू यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. खबरों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने फोन पर लालू यादव से बात की और उन्हें ताजा सियासी हालात की जानकारी दी.
शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गए और उनके पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिए. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा,”यह बिहार की जनता के लिए अच्छा हुआ है.”
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,” आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई. मैं मुख्यमंत्री(2020 में) बनना नहीं चाहता था. लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए. बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे. हमारी पार्टी के लोगों के कहने हम अलग हुए.”
भाजपा-जदयु गठबंधन तोड़ने के मुद्दे पर आज राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. “नीतीश कुमार मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें देखा गया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल थे.
#WATCH | Bharatiya Janata Party leaders in Patna raise slogans of 'Nitish Kumar murdabad' after he broke alliance with the party, and formed a 'Mahagathbandhan' for a new government#Bihar pic.twitter.com/TkhIpEjiXl
— ANI (@ANI) August 10, 2022
बिहार में नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव क्रमशः मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ आज लेने वाले हैं. बीजेपी से अलग होकर नेता नीतीश कुमार ने सात दलों के 'महागठबंधन' के साथ जाने का फैसला किया गया है, जिसमें तेजस्वी यादव की आरजेडी और अन्य विपक्षी पार्टियां हैं. बताया जा रहा है कि ये शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आज दोपहर 2 बजे होगा. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर आठवीं बार राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. दरअसल, नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल से दो बार मुलाकात की थी. पहली बार राजग गठबंधन का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा था. जबकि दूसरी बार तेजस्वी सहित विपक्षी महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी थी.
वहीं कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 16,047 नए केस सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 44,190,697 केस सामने आ चुके हैं. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 128,261 है. पिछले 24 घंटे में 19,539 लोग कोरोना से ठीक हुए, अब तक कोरोना से 43, 535,610 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से कुल 526,826 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15,21,429 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,07,03,71,204 वैक्सीनेशन हो चुका है.
LIVE UPDATES:
जदयु-राजद गठबंधन के खिलाफ पटना में भाजपा का विरोध प्रदर्शन. रविशंकर प्रसाद और दूसरे तमाम नेता इस प्रदर्शन में शामिल.
#WATCH बिहार: पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाए।#BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/mOMaW3r7mz
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2022
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने शिरोमणि अकाली दल के विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया को उनके खिलाफ दिसंबर 2021 में NDPS अधिनियम के तहत दर्ज़ एक मामले में ज़मानत दी. वे वर्तमान में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद है- ANI
भारत में पिछले 24 घंटों में 16,047 नए कोविड मामले सामने आए और 19,539 रिकवरी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 1,28,261 हैं.
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी कोरोना पोजिटिव हो गई हैं. ये जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.
देश में आज बुधवार, 10 अगस्त, 2022 को ईंधन तेल के खुदरा रेट जारी हो चुके हैं. आज भी दाम पहले की तरह स्थिर बने हुए हैं. कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले चार महीनों से देश में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों के रोजाना संसोधन में तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर से नीचे आ चुका है. इधर, देश के कई शहरों में पेट्रोल अभी भी 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पटना, जयपुर जैसे कई शहर हैं, जहां पेट्रोल 100 के ऊपर है.