विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

24 दिसंबर 2016 को दिल्‍ली के बड़े हिंदी अखबारों की ये हैं सुर्खियां

24 दिसंबर 2016 को दिल्‍ली के बड़े हिंदी अखबारों की ये हैं सुर्खियां
नई दिल्‍ली: 24 दिसंबर 2016 को दिल्‍ली के बड़े हिंदी अखबारों में से ज्‍यादातर ने केंद्र सरकार द्वारा पासपोर्ट बनवाने के नियमों को आसान बनाए जाने की खबर को प्रमुखता से छापा है. वहीं अमर उजाला और दैनिक जागरण ने डायरेक्‍टरेट ऑफ रेवेन्‍यू इंटेलिजेंस- लखनऊ द्वारा नोएडा में छापेमारी का 430 किलो सोने के अवैध कारोबार के खुलासे को प्राथमिकता दी है.

जागरण ने बांग्‍ला कवि शंख घोष को ज्ञानपीठ पुरस्‍कार के लिए चुने जाने की खबर को भी पहले पन्‍ने पर जगह दी है. वहीं दैनिक भास्‍कर ने कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा में फर्जी खातों की खबर को लीड बनाया है. बैंक की नया बाजार शाखा में नोटबंदी के बाद 9 फर्जी खातों में 34 करोड़ रुपये जमा कराए गए. इसके अलावा दैनिक भास्‍कर ने फोर्ब्‍स पत्रिका द्वारा टॉप 100 सेलेब्‍स की लिस्‍ट जारी करने की खबर को एंकर बनाया है.
 
amar ujala 650
अमर उजाला ने पासपोर्ट नियमों में बदलाव के अलावा नोएडा में डायरेक्‍टरेट ऑफ रेवेन्‍यू इंटेलिजेंस- लखनऊ द्वारा छापेमारी की खबर को प्रमुखता से छापा है.
 
amar ujala 650
केंद्र सरकार द्वारा पासपोर्ट बनवाने के नियमों को आसान बनाए जाने की खबर को भी अमर उजाला ने पूरे विस्‍तार में जगह दी है.
 
amar ujala 650
गुजरात के वडोदरा में एक शराब पार्टी पर पुलिस के छापे में पकड़े गए आईपीएल के पूर्व चेयरमैन चिरायु अमीन की खबर को भी अमर उजाला ने पहले पन्‍ने पर जगह दी है.
 
bhaskar 650
दैनिक भास्‍कर ने कोटक महिंद्रा बैंक की एक शाखा में फर्जी खातों की खबर को लीड बनाया है.
 
bhaskar 650
इसके अलावा दैनिक भास्‍कर ने फोर्ब्‍स पत्रिका द्वारा टॉप 100 सेलेब्‍स की लिस्‍ट जारी करने की खबर को एंकर बनाया है.
 
hindustan 650
दैनिक हिंदुस्‍तान ने भी कोटक महिंद्रा बैंक में काले धन को सफेद बनाए जाने की खबर को प्रमुखता दी है.
 
hindustan 650

इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा 255 सियासी दलों को अमान्‍य करार देने की खबर को टॉप पर जगह दी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com