![पढ़ें 13 जनवरी 2017 के दिल्ली के प्रमुख हिंदी अखबारों की सुर्खियां पढ़ें 13 जनवरी 2017 के दिल्ली के प्रमुख हिंदी अखबारों की सुर्खियां](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/dainik-jagran-650_650x301_81484273263.jpg?downsize=773:435)
नई दिल्ली:
शुक्रवार 13 जनवरी 2017 को दिल्ली के ज्यादातर प्रमुख अखबारों ने टाटा संस के नए प्रमुख, उत्तर भारत में शीतलहर और बिहार के औरंगाबाद में सीआईएसएफ जवान द्वारा अपने चार साथियों की हत्या किए जाने की खबरों को प्रमुखता से छापा है.
![dainik jagran 650]()
दैनिक जागरण ने हज सब्सिडी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा समिति गठित किए जाने को पहली खबर बनाया है. इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर कार्ड से पेट्रोल या डीजल की खरीद पर ग्राहक को कोई सरचार्ज नहीं देना होगा. यह खबर अखबार दूसरे नंबर पर छापता है.
टीसीएस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का प्रमुख बनाए जाने की खबर को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने टीसीएस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का प्रमुख बनाए जाने की खबर को लीड बनाया है.
इसके अलावा बिहार के औरंगाबाद में एक सीआईएसएफ जवान द्वारा अपने चार साथियों को गोलियों से भून दिए जाने की खबर को भी प्रमुखता दी गई है.
खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर और डायरियों में से महात्मा गांधी की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो छापे जाने की खबर भी अखबार ने पहले पन्ने पर ली है.
हिंदुस्तान ने उत्तर भारत में शीतलहर की खबर को लीड बनाया है. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन तय माना जा रहा है और इस खबर को भी प्रमुखता दी गई है.
इसके अलावा इलाज के लिए मुंबई आई दुनिया की सबसे मोटी महिला के लिए अलग से वार्ड बनाया जाएगा. इस खबर को अखबार ने एंकर के रूप में छापा है.
अमर उजाला ने भी शीतलहर की खबर को ही लीड बनाया है.
बिहार के औरंगाबाद में एक सीआईएसएफ जवान द्वारा अपने चार साथियों पर गोली चलाने की खबर भी अखबार ने प्रमुखता से ली है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण में एक दिव्यांग अधिकारी के साथ भेदभाव की खबर को एंकर बनाया है.
नवभारत टाइम्स ने सीआरपीएफ के एक जवान के असंतोष का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आने की खबर को लीड बनाया है.
![dainik jagran 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/dainik-jagran-650_650x1251_41484273239.jpg)
दैनिक जागरण ने हज सब्सिडी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा समिति गठित किए जाने को पहली खबर बनाया है. इसके अलावा पेट्रोल पंपों पर कार्ड से पेट्रोल या डीजल की खरीद पर ग्राहक को कोई सरचार्ज नहीं देना होगा. यह खबर अखबार दूसरे नंबर पर छापता है.
टीसीएस के प्रमुख एन चंद्रशेखरन को टाटा संस का प्रमुख बनाए जाने की खबर को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
![dainik bhaskar 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/dainik-bhaskar-650_650x214_81484272829.jpg)
![dainik bhaskar 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/dainik-bhaskar-650_650x374_41484272866.jpg)
![dainik bhaskar 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/dainik-bhaskar-650_650x1110_41484272898.jpg)
![hindustan 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/hindustan-650_650x359_71484272932.jpg)
![hindustan 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/hindustan-650_650x301_81484273006.jpg)
![amar ujala 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/amar-ujala-650_650x178_51484273041.jpg)
![amar ujala 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/amar-ujala-650_650x519_41484273069.jpg)
![amar ujala 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/amar-ujala-650_1186x396_51484273102.jpg)
![navbharat times 650](https://i.ndtvimg.com/i/2017-01/navbharat-times-650_650x952_61484273131.jpg)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं