असम में कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों के नेता एवं राज्य के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के नेतृत्व का विरोध करते हुए आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
अपना इस्तीफा राजभवन में सौंपने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने मंत्री के रूप में अपना इस्तीफा राज्यपाल (जेबी पटनायक) को दे दिया है, क्योंकि मैंने गोगोई के नेतृत्व का विरोध किया है।' उन्होंने कहा, 'करीब 38 विधायक मेरे साथ राजभवन गए, लेकिन यह मेरी निजी यात्रा थी। हम अपनी पार्टी के लिए लड़ रहे हैं और 2016 में गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस इकाई के आंकड़े पर आ जाएगी।'
हेमंत ने कहा, 'वहां पूरी तरह अव्यवस्था है और गोगोई के तहत कोई तय दिशा तक नहीं है। तरुण गोगोई के अधीन काम जारी रखना राजनीतिक, मानसिक और शारीरिक रूप से संभव नहीं है। यह उचित नहीं है। इसीलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया। मैं मुख्यमंत्री को भी अपना इस्तीफा भेजूंगा।'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी गोगोई सरकार को कोई खतरा नहीं है। 'हम सरकार को गिराना नहीं चाहते।' उन्होंने कहा कि राज्यपाल को सूचित कर दिया गया है कि उनके साथ गए सभी 38 विधायक विधानसभा में 'सकारात्मक विपक्ष' की भूमिका निभाएंगे।
हेमंत ने कहा, 'हम गोगोई की जन विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। लेकिन जब भी पार्टी व्हिप जारी होगी, हम इसका पालन करेंगे क्योंकि हम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अवहेलना नहीं करना चाहते।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं