त्रिवेणी के तट पर माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु गंगा तट पर डुबकी लगा रहे हैं. माघी पूर्णिमा पर 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान है. फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी बुधवार को मार्सिले में ‘Mazargues War Cemetery' पहुंच गए हैं. यहां एक स्मारक है, जो विश्वयुद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों की स्मृति में बना है. यहां पीएम मोदी शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे. उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में बताया कि मार्सिले में लैंड किया. भारत की स्वतंत्रता की खोज में इस शहर का विशेष महत्व है. मैं मार्सिले के लोगों और उस समय के फ्रांसीसी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मांग की थी कि उन्हें ब्रिटिश हिरासत में न सौंपा जाए. वीर सावरकर की बहादुरी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.
पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी व्यक्त करने आया हूं : उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी व्यक्त करने आया हूं. मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि हुकूमत की ओर से उनकी जितनी मदद की जा सकेगी, की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, "... मैंने सोपोर, कठुआ में हाल ही में हुई घटनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इन दोनों मामलों की जांच होनी चाहिए... राज्य के दर्जे के मुद्दे पर भी चर्चा हुई..."
#WATCH गंदेरबल: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी व्यक्त करने आया हूं। मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि हुकूमत की ओर से उनकी जितनी मदद की जा सकेगी, की जाएगी..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात के… pic.twitter.com/8CGbbAKRTF
संसद में कल पेश होगी वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट
गुरुवार को संसद में वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश होगी.
ससुराल में चार लोगों को चाकू मारकर घायल करने वाले राजू कोली को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने अलवर के रहने वाले राजू कोली नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. राजू कोहली ने अपने साले समेत ससुराल में चार लोगों को चाकू मारकर घायल किया. 10 फरवरी को वारदात दिल्ली के रजोकरी इलाके में हुई. राजू कोहली का अपनी ससुराल वालों के साथ डिस्प्यूट चल रहा था. वह 10 फरवरी को दो चाकू लेकर आया और सबसे पहले उसने अपने साले करण पर हमला किया और इसके बाद परिवार के अन्य लोग जब करण को बचाने आए तो उसने उनको भी चाकू मार कर घायल कर दिया.
तृणमूल कांग्रेस गोवा जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस गोवा में इस वर्ष होने वाले जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी. पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी को 2022 के गोवा विधानसभा चुनावों में कोई सफलता नहीं मिली थी. पार्टी प्रवक्ता ट्रोजानो डिमेलो ने प्रदेश संयोजक मारियानो रोड्रिग्स के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तृणमूल कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में दस प्रतिशत वोट मिले हैं. उन्होंने कहा, 'अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस 2022 में गोवा आई...हमने विधानसभा चुनाव लड़ा. हमें लगभग 10 प्रतिशत वोट मिले. हम गोवा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यहां टिके रहेंगे. डिमेलो ने कहा कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी.
उत्तराखंड में यूसीसी कानून को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गई
उत्तराखंड में यूसीसी कानून को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिसमे यूसीसी कानून के कई प्रावधान खासकर लिव इन रिलेशनशिप के अलावा वैवाहिक पद्धति को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से 6 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है.
महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते प्रयागराज के स्कूल 15 फरवरी तक बंद
प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम प्रयागराज ने क्लास 1 से 12 तक के सभी स्कूल को 15 फ़रवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.13 से फरवरी तक प्रयागराज के सभी सरकारी, अनुदानित व मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन तरीक़े से होगी.
यूपी की आबादी 25 करोड़, इससे दोगुने महाकुंभ पहुंचे : बागपत में सीएम योगी
बागपत में सीएम योगी ने कहा कि यूपी की आबादी 25 करोड़ है, इससे दोगुने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आ चुके हैं.
महंगाई के मोर्चे पर लोगों को राहत, सरकार ने जारी किए आंकड़े
महंगाई के मोर्चे पर लोगों को राहत, जनवरी में खुदरा मुद्रास्फाति 4.31 प्रतिशत पर पहुंची. दिसंबर में यह 5.22 प्रतिशत थी.
इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर क्राइम ब्रांच की जांच जारी
इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर क्राइम ब्रांच की जांच चल रही है. महाराष्ट्र साइबर शो के पूरे 18 एपिसोड की जांच कर रहे हैं. इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आए थे, उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस शो में जो ऑडिएंस आई थी, उनका बयान विटनेस के तौर पर दर्ज किया जाएगा. इसमें जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया, उनमें से जिसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया उनके खिलाफ भी करवाई की जाएगी. महाराष्ट्र साइबर क्राइम ब्रांच ने यूट्यूब को पत्र लिखा है और कहा है कि इस शो के पूरे एपिसोड्स जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन्हें डिलीट करें.
आंध्र प्रदेश : सितारा सेंटर एग्जीबिशन ग्राउंड में लगी आग
आंध्र प्रदेश : सितारा सेंटर एग्जीबिशन ग्राउंड में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.एग्जीबिशन में पक्षियों की कई प्रजातियां और एक विशाल शुतुरमुर्ग थे जो सुरक्षित हैं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.
#WATCH | Andhra Pradesh | Fire breaks out at Sitara Center exhibition ground. The cause of the fire is yet to be determined. Several species of birds and a giant ostrich displayed at the exhibition are safe. Operation underway to douse the fire pic.twitter.com/5TZqxPXV1u
— ANI (@ANI) February 12, 2025
1984 सिख विरोधी दंगों के एक मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है. यह मामला 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है. मामले में सजा पर बहस के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की गई है. सज्जन कुमार फिलहाल दिल्ली कैंट में सिख विरोधी दंगों के एक अन्य मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जापान के यामानाशी के उप राज्यपाल से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में जापान के यामानाशी के उप राज्यपाल कोऊ ओसादा से मुलाकात की.
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath met Kou Osada, Deputy Governor of Yamanashi, Japan, in Lucknow today. pic.twitter.com/wQBRRio4Mf
— ANI (@ANI) February 12, 2025
आईईडी ब्लास्ट में दो जवानों की मौत के बाद अखनूर में बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सीमा रेखा पर संदिग्ध आईईडी विस्फोट में दो जवानों की मौत के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
#WATCH | Akhnoor, J&K: Security tightened after two jawans lost their lives in a suspected IED blast at LoC in Akhnoor sector yesterday pic.twitter.com/SZ2lEEQmqg
— ANI (@ANI) February 12, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की अनुमति वाली याचिका की खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी और पूर्व मीडिया एक्जीक्यूटिव इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा की अनुमति मांगने की याचिका खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को शीना बोरा हत्याकांड में सुनवाई तेजी से पूरी करने का निर्देश दिया.
महाकुंभ : यात्रियों की सुविधा के लिए सुबह 10 बजे तक चलाई गईं 174 गाड़ियां
12 फरवरी को सुबह 10 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए 174 गाड़ियां चलाई गईं, जिनमें 4.19 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. वहीं 11 फरवरी को 343 गाड़ियां चलाई गई थीं, जिसमें 14.69 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की थी.
गिलियन-बैरे सिंड्रोम से संक्रमित 53 वर्षीय मरीज की मुंबई में मौत
बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त ने पुष्टि की कि नायर अस्पताल में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से संक्रमित 53 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है.
माघी पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ के पांचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. बुधवार तड़के से ही महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मुंबई पुलिस को मिला था पीएम मोदी के प्लेन पर टेरर अटैक का इनपुट
मुंबई पुलिस मुख्यालय में 11 फरवरी को एक एकाएक उस समय अफरा-तफरी सी मच गई जब किसी अंजान शख्स ने फोन कर चेतावनी देते हुए कहा कि पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमला किया जा सकता है. इस इनपुट की सूचना तुरंत खुफिया एजेंसियों को दी गई और तुरंत ही जांच शुरू की गई.
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया को दो दिन पहले मिली थी बम की धमकी
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया को दो दिन पहले मेल के ज़रिए बम की धमकी मिली थी. उत्तर-पूर्व बेंगलुरु के डीसीप साजिथ वीजे ने कहा, हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच चल रही है.
वॉर रूम से लगातार नजर रख रहे हैं सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह 4 बजे से अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर वॉर रूम में बैठक बुलाई, ताकि पवित्र माघ पूर्णिमा स्नान के अवसर पर प्रयागराज में व्यवस्थाओं पर बारीकी से नज़र रखी जा सके. डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के साथ उन्होंने लगातार टीवी पर लाइव अपडेट की समीक्षा की और रियल टाइम में जरूरी निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक इससे पहले बसंत पंचमी के अमृत स्नान के दौरान भी सीएम योगी ने इसी तरह सुबह 3:30 बजे से वॉर रूम मीटिंग की थी और आयोजन पर बारीकी से नजर रखी थी.
अपने कार्यालय से निगरानी रख रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यालय से त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में माघ पूर्णिमा 'स्नान' की निगरानी कर रहे हैं.
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath monitors #MaghPurnima 'snan' at Triveni Sangam, Prayagraj, from his office.
— ANI (@ANI) February 12, 2025
(Video source - Information department) pic.twitter.com/gTiOxSruDx
प्रयागराज त्रिवेणी पर आस्था का महासागर
माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः बेला से ही अपार उत्साह और श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान एवं पूजा अर्चना आरंभ की. भारत की सनातन संस्कृति और परंपराओं को निभा रहे कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का यह विहंगम दृश्य है.
प्रयागराज त्रिवेणी पर आस्था का महासागर
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 12, 2025
माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रातः बेला से ही अपार उत्साह और श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान एवं पूजा अर्चना आरंभ की।
भारत की सनातन संस्कृति और परंपराओं को निभा रहे कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का विहंगम दृश्य।#माघ_पूर्णिमा_महाकुंभ pic.twitter.com/sqrfr59xZH
माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई
माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
#MahaKumbh2025 | Lakhs of devotees take holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj on Maghi Purnima
— ANI (@ANI) February 12, 2025
(Video source: UP Information Department) pic.twitter.com/HKUS5yyO1m
श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम के जल में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की गई.
#WATCH | 'Pushp varsha' or showering of flower petals being done on devotees and ascetics as they take holy dip in Sangam waters on the auspicious occasion of Maghi Purnima during the ongoing #MahaKumbh2025 in Prayagraj. #KumbhOfTogetherness pic.twitter.com/FC1C2uetnb
— ANI (@ANI) February 12, 2025
मार्सिले (फ्रांस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होटल में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की
#WATCH मार्सिले (फ्रांस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होटल में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/YNF86q7aos
प्रयागराज: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अरैल घाट पहुंची
#WATCH प्रयागराज: 'माघी पूर्णिमा' के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अरैल घाट पहुंची।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/3g08taJquH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025