विज्ञापन
1 month ago
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र इस बार काफी हंगामेदार हो रहा है, जिस वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. आज भी जोरदार हंगामे के बाद राज्य सभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरा होने के मौके पर लोकसभा में दो दिवसीय चर्चा शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज के दौरे पर हैं.  शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है. यह समिति पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति नवाब सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई है.
 

प्रयागराज में क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं... अगले साल महाकुम्भ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा. मैं बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुम्भ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता की आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं..."

अद्भुत था...; संसद में प्रियंका गांधी के पहले भाषण पर राहुल गांधी

दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में प्रियंका गांधी के पहले भाषण पर कहा, "मैंने इसे देखा, यह बहुत अच्छा, अद्भुत भाषण था. यह मेरे पहले भाषण से बेहतर था, इसे ऐसे कह सकते हैं..."

पीएम मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा किया

पीएम मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा किया है.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे और संगम तट पर पूजा अर्चना की. संगम तट पर पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने 2025 के महाकुंभ के लिए सुविधाओं में सुधार और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरूआत की. पीएम मोदी की यात्रा गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर एक औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू हुई.

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारी ने क्या बताया

हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है. जिस पर चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल रमेश कुमार ने कहा, "हां, उन्हें (अभिनेता अल्लू अर्जुन को) गिरफ्तार कर लिया गया है." अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया था.

पीएम मोदी ने संगम तट पर पूजा की

पीएम मोदी ने प्रयागराज पहुंच संगम तट पर पूजा की. पीएम मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं. जहां पीएम मोदी महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शुभारंभ करेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में करीब 5500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे.

लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा में क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि एक पार्टी विशेष द्वारा संविधान निर्माण के कार्य को ‘हाईजैक’ करने की कोशिश की गई है. लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा हो रही है. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि संविधान किसी पार्टी विशेष का नहीं है.

हंगामे के बाद सोमवार 11 बजे तक राज्य सभा स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र इस बार काफी हंंगामेदार हो रहा है. आज भी सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से राज्य सभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

राज्यसभा के सभापति ने वर्ल्ड चेस चैंपियन गुकेश को दी बधाई

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति ने गुकेश को बधाई दी. 18 साल के डी गुकेश ने शतरंज में नया इतिहास रच दिया है. डी गुकेश ने सिंगापुर में चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. विश्वनाथन आनंद के बाद ये कामयाबी हासिल करने वाले भारत के वो सिर्फ़ दूसरे ग्रैंडमास्टर हैं.

वन नेशन-वन इलेक्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा

वन नेशन-वन इलेक्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "उस बिल में क्या है, वो हम देखेंगे...वन नेशन-वन इलेक्शन किस तरह से करते हैं और उसका विवरण क्या है. यह सब देखने के बाद प्रतिक्रिया देंगे..." उन्होंने आगे कहा, "यह हमने कहा था कि संविधान पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि असंवैधानिक चीज़े बहुत चल रही हैं...देश में शासन ठीक नहीं है इसलिए हम चाहते थे कि संविधान पर बहस हो ताकि सबको मालूम हो जाए कि सरकार का शासन किस ढंग से चल रहा है और लोगों को संविधान के तहत उनके हक मिल रहे हैं या नहीं..."

भारतीय रिजर्व बैंक को उड़ाने की धमकी

भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार दोपहर एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. यह धमकी भरा ईमेल रूसी भाषा में भेजा गया था और इसमें रिजर्व बैंक को उड़ाने की बात कही गई थी. इस मामले में (MRA मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

आसाराम की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

आसाराम ने ट्रायल कोर्ट द्वारा उसे दी गई आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने की मांग करते हुए याचिका दायर की. सुप्रीम कोर्ट 2013 के बलात्कार मामले के सिलसिले में जेल में बंद आसाराम द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा.

पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज बंद

पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमाचिवायम ने कहा कि बारिश के कारण पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल और कॉलेज 13 दिसंबर को बंद रहेंगे. 

पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर आज आएगा फैसला

कैश-फॉर-स्कूल-जॉब घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. सुनवाई के दौरान पार्थ चटर्जी के वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि वह दो साल से जेल में हैं और उन्हें जमानत मिलनी चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com