विज्ञापन
1 day ago
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को ‘सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर' में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हैं. यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण किया. सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा सौंपा था. इस साल विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में परेड 17 अप्रैल को आयोजित की जा रही है.

तिरुपति में 'गौशाला' जाने की अनुमति न मिलने पर YSRCP नेताओं ने किया प्रदर्शन

आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेताओं ने बृहस्पतिवार को तिरुपति में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) गौशाला में प्रवेश से रोके जाने पर प्रदर्शन किया. वाईएसआरसीपी के नेताओं ने आरोप लगाया कि गौशाला में लापरवाही के कारण कई गायों की मौत हुई है.

पुलिस द्वारा गौशाला में जाने से रोके जाने के बाद टीटीडी के पूर्व अध्यक्ष भुमना करुणाकर रेड्डी सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उनके साथ प्रदर्शन में तिरुपति के सांसद एम. गुरुमूर्ति और अन्य लोग भी शामिल हो गए.

वाईएसआरसीपी ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित तिरुमला गौशाला में 'कुप्रबंधन' के सबूतों को दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

 भुमना ने कहा, "सरकार ने हमें जाने से रोक दिया क्योंकि उसे सच्चाई सामने आने का डर है."

भुमना ने प्रशासन को चुनौती दी कि वे निरीक्षण की अनुमति दें और यह साबित करें कि वहां गायों की देखरेख के मानक सही हैं.

तेदेपा नेताओं ने इससे पहले करुणाकर रेड्डी और वाईएस जगन मोहन रेड्डी को बृहस्पतिवार (17 अप्रैल) को गौशाला का निरीक्षण करने और वास्तविक स्थिति की खुद जांच करने की चुनौती दी थी.

वाईएसआरसीपी ने कहा कि उनके नेताओं को गैरकानूनी तरीके से रोका गया. उन्होंने इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया तथा ट्रस्ट पर गायों की सही से देखभाल ना करने का आरोप लगाया.

सांसद गुरूमूर्ति ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना करते हुए उसे शर्मनाक बताया और कहा कि यह सरकार की तरफ से गौशाला में गड़बड़ी और पशुओं की देखभाल में लापरवाही की परोक्ष स्वीकारोक्ति है.

करुणाकर रेड्डी ने दावा किया कि ठीक से देखभाल न किए जाने की वजह से पिछले तीन महीनों में 100 से अधिक गायों की मौत हो गई. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की स्वतंत्र जांच की मांग की.

चुनाव नियम विवाद में कोर्ट ने याचिकाओं पर जवाब देने के लिए EC को 3 सप्ताह का समय दिया

उच्चतम न्यायालय ने 1961 के चुनाव नियमों में हुए हालिया संशोधनों को चुनौती देने वाली कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और अन्य पक्षों की याचिकाओं पर जवाब देने के लिए बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग को तीन सप्ताह का समय और दिया.

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने रमेश की याचिका पर 15 जनवरी को केंद्र सरकार और आयोग को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था.

निर्वाचन आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने जवाब दाखिल करने के लिए तीन और सप्ताह का जवाब मांगा. पीठ ने सिंह का अनुरोध स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 21 जुलाई की तारीख तय की.

ईरान ने अमेरिका के साथ दूसरे दौर की परमाणु वार्ता की पुष्टि की, रोम में होगी अगली बैठक

ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के अगले दौर की बैठक इस सप्ताहांत रोम में होने की पुष्टि की. इस घोषणा के साथ ही बैठक की जगह को लेकर जारी असमंजस दूर हो गया. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन द्वारा उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को औपचारिक रूप से स्वीकार किये जाने के बाद सरकारी टेलीविजन ने अगली बैठक की जगह की घोषणा की.

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल बनाने का निर्देश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को त्वरित प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल बनाने का निर्देश दिया ताकि पीड़ितों को तत्काल सहायता मिल सके. जस्टिस अभय ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को चालकों के लिए काम करने के निर्धारित घंटों की व्यवस्था लागू करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संबंधित विभागों की बैठकें बुलाने का भी निर्देश दिया.

ईडी की छापेमारी के बाद ईजमाईट्रिप ने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने से इनकार किया

ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने बृहस्पतिवार को महादेव सट्टेबाजी ऐप या किसी अन्य सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के साथ किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध से इनकार किया. एक दिन पहले प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद यह बयान आया है. ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में कई राज्यों में छापेमारी करते हुए पिट्टी के परिसरों पर छापा मारा था.

3 दिन, 12 घंटे और जारी... वाड्रा से पूछताछ का तीसरा राउंड, प्रियंका फिर आईं साथ

रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ का आज तीसरा राउंड है. पिछले दो दिन में ईडी वाड्रा से 12 घंटे पूछताछ कर चुकी है. आज भी सवाल जवाब का सिलसिला लंबा चल सकता है. सूत्रों के मुताबिक शाम करीब साढ़े 6 बजे तक यह पूछताछ चल सकती है. ईडी की पूछताछ के दौरान वाड्रा एक बार घर जाते हैं और लंच करके वापस आते हैं. प्रियंका उनके साथ दिखाई दे रही हैं. बुधवार को भी वह वाड्रा से पूछताछ के दौरान दो घंटे ईडी के विजिटर रूम में बैठी रही थीं. लंच के बाद वह वाड्रा को ड्रॉप करने ईडी दफ्तर आई थीं. गुरुवार को 11 बजे वाड्रा को ईडी मुख्यालय बुलाया गया था. वह तय समय पर पहुंचे. आज भी प्रियंका उनको ड्रॉप करने आई थीं. 

यूपी में 11 साल की मूक-बधिर बच्ची से रेप, घायल हालत में खेत में मिली

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 11 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची के साथ रेप का मामले सामने आया है. बच्ची बेहोशी की हालत में मिली और गंभीर रूप से घायल थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पैर में गोली लगी है. बच्ची मंगलवार शाम से लापता थी और उसके परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे. बच्ची घायल और बेहोश की हालत में खेत से मिली, उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया.

सीबीआई ने ‘आप’ के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर छापे मारे

सीबीआई  ने बृहस्पतिवार को विदेशी अंशदान नियमों के कथित उल्लंघन के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के परिसर पर छापे मारे. सीबीआई ने पाठक के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने छापेमारी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर ‘आप’ को खत्म करने के लिए ‘हर हथकंडा’ आजमाने का आरोप लगाया.

ग्रेटर नोएडा में ब्लूमबर्ग इंटरनेशनल स्कूल की बस का एक्सीडेंट, कोई हताहत नहीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट चार मूर्ति पर स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 4 से 5 बच्चों को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है.बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेज दिया गया है.

AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर CBI की छापेमारी, विदेशी फंडिंग को लेकर हो रहा एक्शन

आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है. सीबीआई का ये एक्शन विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले में हो रहा है.

‘पीडीए’ की आड़ में दलितों का शोषण कर रही समाजवादी पार्टी: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) अभियान की आड़ में राजनीतिक लाभ के लिए दलितों का शोषण करने का आरोप लगाया. बसपा नेता ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, “विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के खासकर दलित लोगों को आगे कर तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. इनकी अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप और कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है, यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है.”

गृह मंत्री अमित शाह ने MP में CRPF के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के नीमच जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया. शाह ने औपचारिक परेड में शामिल होने से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है.

लखनऊ में ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, इस ट्रैक पर रखा मिला लकड़ी का लठ्ठा

लखनऊ में ट्रेन को पटरी से उतारने की बड़ी साजिश नाकाम हुई. ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए दिलावर नगर और रहीमाबाद स्टेशन के बीच ट्रैक पर मोटी लकड़ी रखी हुई मिली. गनीमत ये रही कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के लोकोपायलट ने समय लकड़ी को देख खतरा भांप लिया. उसने तुरंत इस बारे में सूचना विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही गरीब रथ ट्रेन को मलीहाबाद स्टेशन पर रोक दिया गया.

गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण किया.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा गर्मी का सितम, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

दिल्ली-एनसीआर समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम दिखना शुरू हो चुका है. घरों के फैन फुल स्पीड पर फर्राटा भर रहे हैं, लोग अपने कूलर और एसी की सर्विस करा के उन्हें गर्मी का मार झेलने के लिए दुरुस्त कर रहे हैं. कहीं गर्मी से बुरा हाल है, तो कहीं मौसम अजीब सा रंग दिखा रहा है. आज देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आएगा. उत्तर और पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है.

गृह मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे

गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को ‘सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर' में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है. सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा सौंपा था. इस साल विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में परेड 17 अप्रैल को आयोजित की जा रही है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: