विज्ञापन
23 minutes ago
नई दिल्ली:

देशभर में आज होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से लोगों के एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. होली के मौके पर देश में तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. होली और जुमा बहस के बीच किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए यूपी समेत कई अतिसंवेदनशील इलाकों में पूरी चौकस बरती जा रही है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने संघर्ष को कम करने के प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति सहित विश्व नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. देश-दुनिया की तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ

TODAY LIVE NEWS---

कोच्चि में पॉलिटेक्निक छात्रावास से दो किलो गांजा जब्त

केरल के कलमस्सेरी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुरुष छात्रावास से दो किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात की गई छापेमारी में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार दो छात्रों को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि कोल्लम के कुलाथुपुझा निवासी आकाश (21) के खिलाफ एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई. इसने बताया कि इस छात्र के कमरे से प्राधिकारियों ने 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

बांके बिहारी मंदिर में भी होली की धूम, भक्तों जमकर उड़ा रहे गुलाल

यूपी के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जमकर होली खेली जा रही है. होली का पर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. भीड़ में शामिल लोग रंगों से रंगे हुए हैं. इसी तरह देश के बाकी मंदिरों में भी होली खेली जा रही है. उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में गुलाल और अबीर उड़ने के साथ रंगों से एक-दूसरे को सराबोर करने हुरियारे निकल पड़े. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में होली खेली जा रही है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी फूल और रंगों से होली खेली.

होली के साथ जुमे की भी नमाज

एक तरफ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं रमजान के पाक महीने के जुमे की नमाज भी अदा की जा रही है. देशभर में होली और जुमा एक साथ मनाया जा रहा है.

आईबीए के साथ बातचीत असफल होने पर बैंक यूनियन की 24-25 मार्च को हड़ताल

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 24 और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया.

कोच्चि: सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल से गांजा बरामद

केरल पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार देर रात कोच्चि में कलामास्सेरी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में छापेमारी कर दो किलो गांजा बरामद किया है. कोच्चि डीसीपी को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने शुक्रवार को हॉस्टल में आयोजित होने वाले होली उत्सव के दौरान बेचने के लिए यह गांजा जमा किया था. जब हम हॉस्टल के कमरे में दाखिल हुए, तो छात्र बैठे हुए थे और बेचने के लिए बहुत छोटे पैकेट में गांजा पैक कर रहे थे. गांजे को दो कमरों से बरामद किया गया. तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया है. हम उन तीन छात्रों की तलाश कर रहे हैं, जो भागने में कामयाब रहे.

संभल में भी होली का जश्न

संभल में भी जमकर होली खेली जा रही है. इस मौके पर SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "होली का जश्न अच्छा चल रहा है. सभी खुश हैं और पुलिस ने अच्छा काम किया है। कोई समस्या नहीं है." उत्तर प्रदेश: SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "होली का जश्न अच्छा चल रहा है। सभी खुश हैं और पुलिस ने अच्छा काम किया है। कोई समस्या नहीं है।"

तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने विधानसभा में बजट पेश किया

तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. बजट में ‘कलैगनार कनवु इल्लम आवास योजना’ के तहत एक लाख नये मकानों के लिए 3,500 करोड़, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना के लिए 2,200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. इसके अलावा, चेन्नई में ‘स्पॉन्ज पार्क’ के लिए 88 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए. राज्य के बजट में महिलाओं के वास्ते किराया-मुक्त बस यात्रा योजना के लिए सब्सिडी के तौर पर 3,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. वहीं, अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु विधानसभा में टीएएसएमएसी में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने का प्रयास किया और सदन से बहिर्गमन करते हुए बजट का बहिष्कार कर दिया.

होली और जुमे के दिन के सुरक्षा बंदोबस्त की पुलिस महानिदेशक कर रहे हैं निगरानी

रंगों के त्योहार होली एवं माह रमज़ान में शुक्रवार की नमाज को देखते हुए पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं कुशलता की जानकारी प्राप्त करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

अगरतला-अखौरा (भारत-बांग्लादेश) सीमा पर तैनात BSF जवानों ने Holi मनाई

त्रिपुरा | अगरतला-अखौरा (भारत-बांग्लादेश) सीमा पर तैनात BSF जवानों ने Holi  मनाई. इस मौके पर भारतीय जवान भांगड़ा करते हुए नजर आए.

बॉर्डर पर जवानों ने भी मनाई होली

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा चौकियों (BPO) पर तैनात BSP कर्मियों ने होली मनाई.

होली पर रामलला के भव्य रूप ने मोहा लोगों का मन

होली के मौके पर रामलला के भव्य रूप ने हर किसी का मन मोह लिया. श्याम रंग में रामलला की तस्वीरें हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर ले रही है.

होली पर रामलला का किया गया भव्य श्रृंगार

आज पूरे देश में होली बड़ी धूमधाम से मनानई जा रही है. इस मौके पर हर कोई रंगों में रंगा हुआ नजर आ रहा है. होली के मौके पर अयोध्या में रामलला का भी भव्य श्रृंगार किया गया है. 

सीएम योगी ने बत्तखों दाना डाल मनाई होली

होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बत्तखों को दाना डाला. इससे पहले वो गायों की भी सेवा करते हुए नजर आए.

कोलकाता में होली का जोरदार जश्न

पश्चिम बंगाल: आज होली उत्सव 2025 के अवसर पर शांतिनिकेतन में स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली मनाई. 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी होली की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हर्षोल्लास का यह त्योहार एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. इस पावन अवसर पर आइए हम सब मिलकर मां भारती की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें." 

अलीगढ़ में होली का जश्न, खूब उड़ रहा गुलाल

यूपी के उत्तर प्रदेश में भी जमकर होली खेली जा रही है. बच्चा हो या फिर बड़ा हर कोई होली के रंग में पूरी तरह रंग हुआ नजर आ रहा है. एएमयू में भी होली का शानदार जश्न हो रहा है. पूरे शहर को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी गए हैं.

मथुरा और वृन्दावन में होली की धूम

मथुरा और वृन्दावन में होली का रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग वृन्दावन की होली देखने और खेलने पहुंच रहे हैं. होली के इस रंग में एक महिला भी अपने कान्हा को गोद में लेकर पहुंची है. उसका कहना है की ये उसके लल्ला की महिमा है की वृन्दावन पहुंची है.

ताले और तालीम के शहर अलीगढ़ में भी होली की धूम, रंगों में रंगे लोग

अलीगढ़: ताले और तालीम के पुराने शहर अलीगढ़ में आज जमकर होली खेली जा रही है. जब पूरे देश में साल में 52 जुमा और साल में एक होली को लेकर फालतू बयानबाजी का दौर चल रहा है. तब अलीगढ़ के लोगों ने बताया दिया कि भारतीय लोगों के धर्म, संस्कृति और परंपरा भले ही अलग-अलग हो. लेकिन या सबका मिजाज एक ही है. यही वजह है कि त्योहार कोई भी हो लोग एक-दूसरे के रंग में रंग जाते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलने समारोह को लेकर काफी खींचतान हुई. कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए. लेकिन फिर भी अलीगढ़ में भाईचारा सबसे ऊपर है. आज जुमा भी है और होली भी. होली के दिन अलीगढ़ में लोग रंग-बिरंगे रंगों से होली खेलते हुए एक-दूजे को गले मिलकर बधाइयां दे रहे हैं और लोग दोपहर में जुमे की नमाज भी अदा करेंगे.

संभल में होली और जुमे को लेकर कैसी तैयारियां

संभल, उत्तर प्रदेश: होली उत्सव पर पुलिस अधीक्षक  कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, "आज यहां पर विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे. 2.30 बजे से पहले शहर के तमाम इलाकों में होली खेली जाएगी... 2.30 बजे के बाद सभी लोग जुम्मे की नमाज भी अदा करेंगे..."

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत की कलाकृति बनाई दी होली की बधाई

ओडिशा: होली के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत से शानदार कलाकृति बनाई.

"हम युद्ध विराम पर सहमत हैं, लेकिन...": पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के प्रयासों के लिए ट्रंप और पीएम मोदी का जताया आभार

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने संघर्ष को कम करने के प्रयासों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति सहित विश्व नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.

देशभर में होली का त्योहार आज

आज देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाइयां दे रहे हैं और रंग से होली खेल रहे हैं. देश के अलग-अलग शहरों में लोग अपने-अपने तरीके से होली खेल रहे हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: