विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2020

सरकार के 59 ऐप्स को बैन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया गया टिकटॉक

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'उपलब्ध सूचना के अनुसार, ये ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता,सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं.'

सरकार के 59 ऐप्स को बैन करने के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाया गया टिकटॉक
गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटाया गया टिकटॉक.
नई दिल्ली:

सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स को बैन किए जाने के बाद टिकटॉक (TikTok) को गूगल प्लेस्टोर (Google Play Store) और ऐप स्टोर (App Store) से भी हटा दिया गया है. आपको बता दें, सोमवार रात को सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए इन 59 चीनी ऐप्स को भारत में बैन करने का आदेश दिया था. सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'उपलब्ध सूचना के अनुसार, ये ऐप्स उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता,सुरक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक हैं.'

इस वजह से सरकार द्वारा ऐप्पल और गूगल को नोटिस जारी करते हुए इन सभी 59 ऐप्स को हटाने के लिए कहा गया है. लिस्ट में मौजूद पहली ऐप टिकटॉक को ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि अगर आपके फोन में टिकटॉक है तो फिलहाल के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपने किसी भी कारण से इसे हटा दिया तो आप इसे दोबारा डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. 

हालांकि, अभी तक लिस्ट में मौजूद अन्य कई ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर मौजूद हैं और लोग इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं. लिस्ट में दी गई दूसरी ऐप शेयरइट अभी भी स्टोर में मौजूद है. इसके अलावा कैमस्कैनर और शीन भी अभी तक ऐप स्टोर पर मौजूद है. आप यहां क्लिक करके बैन की गई सभी 59 ऐप्स की सूची देख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com