दिल्ली में आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जम्मू कश्मीर इस्लामिक स्टेट से जुड़े 3 आतंकियों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. ये लोग दिल्ली में हमला करने की फिराक में थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने श्रीनगर में छापेमारी कर जेकेआईएस से जुड़े तीन आतंकियों ताहिर अली खान, हैरिश मुश्ताक खान और आसिफ सुहैल को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, दो पिस्टल और 12 कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक सभी दिल्ली में हमला करने की फिराक में थे. दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक मुठभेड़ के बाद इन्हें पकड़ा.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसी साल सितंबर के महीने परवेज और जमशीद के 2 आतंकियों को दिल्ली के लाल किले के पास से गिरफ्तार किया था. ये दोनों भी जेकेआईएस से जुड़े थे. इन्हीं से बाकी के मॉड्यूल की जानकारी मिली और अब ये तीन आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.
पुलिस ने अवंतीपोरा में इनके उस ठिकाने को भी तलाश लिया जहां ये ज़मीन के अंदर छुप कर रहते थे. ज़मीन में बाहर एक छोटा सा होल था लेकिन नीचे पूरा कमरा, जिमसें जरूरत का पूरा समान था. सांस लेने के लिए छोटे पाइप लगाए हुए थे. पकड़ा गया आतंकी हैरिस 2013 से 2016 तक जामिया विश्वविद्यालय का छात्र रह चुका है. इस मॉड्यूल में करीब 12 आतंकी हैं जिसमें कई मारे और पकड़े गए हैं. इनका सरगना आदिल ठोकर है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय का छात्र एहतिशाम बिलाल भी इसी मॉड्यूल में शामिल है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने कई बड़ी वारदात की है.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, 'इन लोगों ने इसी साल जुलाई में सीआरपीएम कैम्प में हमला किया, पिछले साल जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और सितंबर 2018 में एक सिविलियन आहद अहमद को पुलिस का मुखबिर समझ कर मार डाला. अब पुलिस ये पता लगा रही है कि हथियार इकट्ठा कर दिल्ली में कहां हमले की तैयारी कर रहे थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसी साल सितंबर के महीने परवेज और जमशीद के 2 आतंकियों को दिल्ली के लाल किले के पास से गिरफ्तार किया था. ये दोनों भी जेकेआईएस से जुड़े थे. इन्हीं से बाकी के मॉड्यूल की जानकारी मिली और अब ये तीन आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.
Delhi Police's Special Cell yesterday arrested three terrorists belonging to Islamic State J&K (ISJK) terror group. Arms and ammunition along with explosives have been recovered from them. pic.twitter.com/F6Z2BPiE4R
— ANI (@ANI) November 25, 2018
पुलिस ने अवंतीपोरा में इनके उस ठिकाने को भी तलाश लिया जहां ये ज़मीन के अंदर छुप कर रहते थे. ज़मीन में बाहर एक छोटा सा होल था लेकिन नीचे पूरा कमरा, जिमसें जरूरत का पूरा समान था. सांस लेने के लिए छोटे पाइप लगाए हुए थे. पकड़ा गया आतंकी हैरिस 2013 से 2016 तक जामिया विश्वविद्यालय का छात्र रह चुका है. इस मॉड्यूल में करीब 12 आतंकी हैं जिसमें कई मारे और पकड़े गए हैं. इनका सरगना आदिल ठोकर है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय का छात्र एहतिशाम बिलाल भी इसी मॉड्यूल में शामिल है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने कई बड़ी वारदात की है.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, 'इन लोगों ने इसी साल जुलाई में सीआरपीएम कैम्प में हमला किया, पिछले साल जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और सितंबर 2018 में एक सिविलियन आहद अहमद को पुलिस का मुखबिर समझ कर मार डाला. अब पुलिस ये पता लगा रही है कि हथियार इकट्ठा कर दिल्ली में कहां हमले की तैयारी कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं