विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

मध्य प्रदेश : छतरपुर में बस और डंपर की भिड़ंत, 3 की मौत

यह हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ है.

मध्य प्रदेश : छतरपुर में बस और डंपर की भिड़ंत, 3 की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रीवा से ग्वालियर की ओर जा रही एक यात्री बस शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े डंपर और मैजिक वाहन से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. छतरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. के. एस. परिहार ने बताया कि रीवा से ग्वालियर जा रही निजी यात्री बस ने बमीठा थाना क्षेत्र के देवगांव के पास सड़क किनारे खड़े डंपर को टक्कर मारी और उसके बाद मैजिक वाहन से जा टकराई. यह हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ है.

पढ़ें : सीएम के कार्यक्रम के दौरान लगा जाम, घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा

परिहार के मुताबिक, डंपर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक मैजिक वाहन से देवगांव ले जा था, तभी यात्री बस ने डंपर और मैजिक वाहन में टक्कर मार दी.

वीडियो : ...और समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाया शख्स
इस हादसे में दो मैकेनिकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हैं. घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. शेष चार घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com