विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

पूर्वी दिल्ली में रोड रेज के 2 अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत 3 घायल, 7 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में रोड रेज की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए. वहीं वारदात में शामिल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पूर्वी दिल्ली में रोड रेज के 2 अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत 3 घायल, 7 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रोड रेज के दो मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए. वारदात में शामिल 7 लोग अरेस्ट किए गए हैं. पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग के मुताबिक एक मामला न्यू अशोक नगर इलाके का है, जहां 14 जनवरी को गायों को खाना खिलाने जा रही एक 29 साल की महिला और उसके भाई को 2 लोगों से बुरी तरह पीटा और महिला के कपड़े फाड़ दिए.

पीड़ित के मुताबिक उसके भाई की स्कूटी आरोपियों की स्कूटी से टच हो गई थी. महिला के सिर में काफी चोट आई और वो एलबीएस अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों ऋषभ और जैद को गिरफ्तार कर लिया है. ऋषभ ओला कैब चलाता है, जबकि जैद कंप्यूटर ऑपरेटर है.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरा मामला 13 जनवरी का पश्चिमी विनोद नगर का है, जहां सत्यम उपाध्याय अपने दोस्त मयंक और देव के साथ देव को उसके घर छोड़ने जा रहा था, उनका रास्ते में 6 लोगों से बाइक टच होने को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद मयंक ने चाकू निकालकर उन लड़कों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने मयंक को काबू कर उसका चाकू छीन लिया और उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में विष्णु साहू और रवि गोसाई बैंकिंग सेक्टर में काम करते हैं. वहीं नवीन लाइफ इंश्योरेंस में, चंदन सिंह बैंक में और आकाश रावत ऑनलाइन मार्केटिंग का काम करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरियाणा चुनाव : महिलाओं को आर्थिक मदद; मुफ्त बिजली और MSP सहित कांग्रेस ने घोषणापत्र में किए कई वादे
पूर्वी दिल्ली में रोड रेज के 2 अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत 3 घायल, 7 लोग गिरफ्तार
श्रीलंका की नई पीएम अमरसूर्या का दिल्ली यूनिवर्सिटी से क्यों है खासा जुड़ाव? यह है कारण
Next Article
श्रीलंका की नई पीएम अमरसूर्या का दिल्ली यूनिवर्सिटी से क्यों है खासा जुड़ाव? यह है कारण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com