विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2022

दिल्ली के इस गांव ने MCD चुनाव का किया बहिष्कार, बताई ये वजह..

इस गांव का नाम है काटेवारा, जो उत्तरी दिल्ली इलाके में पड़ता है. इस गांव में रहने वाले लोगों को कहना है कि उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार इसलिए किया क्योंकि बीते 15 सालों में जो भी जीता उन्होंने उनके गांव के लिए कोई काम नहीं किया.

दिल्ली के इस गांव ने MCD चुनाव का किया बहिष्कार, बताई ये वजह..
MCD चुनाव में दिल्ली के इस गांव ने नहीं डाला वोट
नई दिल्ली:

MCD चुनाव सिर्फ राजनीतिक पार्टियों के लिए ही अहम नहीं होते हैं, उनके साथ-साथ दिल्ली की जनता भी इसे बेहद खास मानती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस चुनाव में अगर उन्होंने सही उम्मीदवार को चुना तो वो उनके इलाके की समस्याओं को आने वाले पांच सालों तक सही से दूर करेगा. यही वजह है कि इस बार भी दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. रविवार को सभी वार्डों में वोट डाले गए. लेकिन दिल्ली का एक गांव ऐसा भी है जहां रहने वाले एक भी शख्स ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया.

इस गांव का नाम है काटेवारा, जो उत्तरी दिल्ली इलाके में पड़ता है. इस गांव में रहने वाले लोगों को कहना है कि उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार इसलिए किया क्योंकि बीते 15 सालों में जो भी जीता उन्होंने उनके गांव के लिए कोई काम नहीं किया. 

इस गांव में पड़ने वाले ज्यादातर पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा. इस वजह से यहां एक भी वोट नहीं डाले गए. काटेवारा गांव के रहने वाले लोगों को कहना है कि वो पहले इस चुनाव में मतदान करते थे लेकिन बीते 15 साल में जो भी जीता उसने हमारे गांव में जरूरी सुविधाएं तक नहीं पहुंचाई. लिहाजा बेवजह वोट करके किसी को जीता कर हमे क्या मिलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
निराधार, बेतुका और तर्कहीन... : अदाणी ग्रुप ने स्विस कोर्ट मामले में कथित सभी आरोपों को किया खारिज
दिल्ली के इस गांव ने MCD चुनाव का किया बहिष्कार, बताई ये वजह..
जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 आतंकी; ढेर सर्च ऑपरेशन जारी
Next Article
जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 2 आतंकी; ढेर सर्च ऑपरेशन जारी