विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

यह है 'एग्जिट पोल' सटोरियों का : यूपी में सबसे अधिक दांव, बीजेपी को बढ़त के संकेत

यह है 'एग्जिट पोल' सटोरियों का :  यूपी में सबसे अधिक दांव, बीजेपी को बढ़त के संकेत
विधानसभा चुनाव के परिणामों पर सट्टा बाजार में दांव जमकर लग रहे हैं.
मुंबई: देश में पांच राज्यों में मतदान संपन्न हो गया है और 11 मार्च को वोटों की गिनती एक साथ होगी. हालांकि सभी की जबान पर चर्चा है तो सिर्फ उत्तर प्रदेश की. यहां तक कि सबसे ज्यादा सट्टा भी उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम पर ही लग रहा है. पंजाब, गोवा, उत्तराखंड जैसे राज्यों के भी भाव खुले जरूर हैं लेकिन सट्टा लगाने वाले कुछ खास नहीं हैं. मणिपुर का तो भाव ही नहीं खुला है.

देश का कामकाज छोड़ तीन दिन तक वाराणसी में चुनाव प्रचार करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही विरोधियों के निशाने पर हों लेकिन सटोरियों की मानें तो उनके इस धुंआधार प्रचार से उत्तर प्रदेश चुनाव की तस्वीर बदल गई है. शुरुआती दौर में दूसरे नंबर पर दिख रही बीजेपी 8 मार्च को आखिरी चरण का मतदान पूरा होते ही नंबर एक पर नजर आने लगी है. हालांकि बीजेपी को कुल कितनी सीटें मिलेंगी और बहुमत मिलेगा या नहीं, इसे लेकर सट्टा बाजार भी दुविधा में है. इसलिए अलग-अलग सीटों के लिए अलग-अलग भाव खुला है.

कुल 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बहुमत के लिए 202 सीटों की दरकार है. सटोरियों ने इसके लिए बीजेपी का भाव 160 सीट से खोला है जो 22 पैसे है. इसी  तरह 170 सीट पर 42 पैसे, 180 सीट पर 80 पैसे, 190 सीट पर एक रुपया और 200 सीट पर एक रुपया 80 पैसे का भाव है. मतलब साफ है कि सटोरिये भले मान रहे हैं कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 202 सीटें ला पाएगी इसकी उम्मीद कम ही है.

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का भाव 130 सीट से खुला है, जबकि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने जब हाथ मिलाया था तो सपा और कांग्रेस का भाव 220 सीट से खुला था. सपा और कांग्रेस गठजोड़ की 130 सीटों पर भाव 42 पैसे है, 140 सीट पर 80 पैसे, 150 सीट पर 90 पैसे और 160 सीट पर 2.50 रुपये है. यानी सटोरियों की नजर में सपा और कांग्रेस 150 सीट से आगे बढ़ते नहीं दिख रहे.

बसपा की हालत तो इनके हिसाब से और भी खस्ता है. सटोरियों को नहीं लगता कि बसपा 60 सीट से आगे बढ़ पाएगी. 60 सीटों पर भी उसका भाव 2.50 रुपये खुला है जो बहुत ज्यादा है. सट्टा बाजार में जिसका भाव ज्यादा होता है उसके हारने की उम्मीद उतनी ही ज्यादा होती है.

सट्टा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव पर भी लगा है. बीजेपी उत्तर प्रदेश के साथ गोवा और उत्तराखंड में भी आगे दिख रही है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे है. सटोरियों का दावा है कि मतगणना 11 मार्च को है इसलिए 10 मार्च की रात तक भाव में थोड़ा फेरबदल होता रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, Assembly Elections Of 5 States, बीजेपी, BJP, सट्टा बाजार, Bookies, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Election 2017, एक्जिट पोल 2017, Exit Poll, मुंबई, Mumbai, समाजवादी पार्टी, Samajwadi Party, बसपा, BSP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com