विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2013

'इन्हीं लोगों' ने शक्ति मिल में मुझसे भी किया था गैंगरेप : मुंबई निवासी महिला

मुंबई: मुंबई की रहने वाली एक महिला ने एनएम जोशी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि हाल ही में महालक्ष्मी इलाके में स्थित शक्ति मिल में एक महिला पत्रकार के साथ गैंगरेप करने वाले पांच में से तीन आरोपियों ने उसके साथ भी इसी मिल में गैंगरेप किया था।

पुलिस ने नई शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। इस महिला का कहना है कि सुनसान पड़ी शक्ति मिल में इन तीन लोगों ने उसके साथ 31 जुलाई को गैंगरेप (सामूहिक बलात्कार) किया था।

उल्लेखनीय है कि शक्ति मिल में ही 22 अगस्त को एक महिला पत्रकार अपने एक पुरुष सहयोगी के साथ किसी असाइनमेंट की खातिर तस्वीरें खींचने पहुंची थी, जहां आरोपियों ने उन्हें काबू में कर लिया। पुरुष सहयोगी को बेल्ट से बांधकर इन आरोपियों ने महिला पत्रकार के साथ गैंगरेप किया था।

इसके बाद से महिला पत्रकार अस्पताल में भर्ती थी, और उसे पिछले ही सप्ताह छुट्टी दी गई। उल्लेखनीय है कि महिला पत्रकार से गैंगरेप के पांच आरोपियों में से एक नाबालिग है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों ने इसी शक्ति मिल में दो अन्य महिलाओं से बलात्कार किए जाने की बात कबूल कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई गैंगरेप, महिला पत्रकार से सामूहिक बलात्कार, शक्ति मिल्स, महालक्ष्मी, महिला से गैंगरेप, Mumbai Gangrape, Woman Journalist Gangraped, Photojournalist Gang-raped, Woman Gangraped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com