विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

रूडी ने सीएम को बताया झगड़ालू, कहा- 'लालू से मिलने पर नीतीश का गड़बड़ा गया डीएनए'

रूडी ने सीएम को बताया झगड़ालू, कहा- 'लालू से मिलने पर नीतीश का गड़बड़ा गया डीएनए'
बिहार में सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी ने पटना में बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले हैं, उनका पूरा डीएनए गड़बड़ हो गया है।

रूडी ने पत्रकारों से कहा, 'नीतीश कुमार ने जब से लालू से हाथ मिलाया है, तब से लालू प्रसाद का प्रभाव नीतीश कुमार के चरित्र पर और व्यवहार में साफ झलक रहा है।' नीतीश द्वारा अगले पांच वर्ष के लिए विजन जारी करने पर रूडी ने कहा कि क्या 10 वर्षों तक बिना विजन के ही बिहार में शासन चला रहे थे।

रूडी ने नीतीश को झगड़ालू बताया और कहा कि बिहार की जनता अब एक झगड़ालू मुख्यमंत्री को कुर्सी नहीं देगी, जिनकी दोस्ती आजकल अरविंद केजरीवाल से हो गई है। रूडी ने कहा, 'नीतीश आजकल गलत बयानबाजी में माहिर हो गए हैं। दरअसल लालू जी से दोस्ती के बाद उनका इतिहास, भूगोल सब गड़बड़ हो गया है।

उन्होंने कहा कि इन दिनों नीतीश स्वतंत्रता संग्राम को लेकर प्रधानमंत्री और अपने परिवार की तुलना करते हैं, परंतु नीतीश को यह पता होने चाहिए कि स्वतंत्रता की लड़ाई केवल नीतीश के परिवार वालों ने ही नहीं लड़ी थी। उस लड़ाई में सबका सहयोग था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, डीएनए, BJP, Rajiv Pratap Rudy, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, DNA, राजीव प्रताप रूडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com