विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

सीबीआई कर रही 85,000 करोड़ रुपये की पोंजी योजनाओं की जांच

सीबीआई कर रही 85,000 करोड़ रुपये की पोंजी योजनाओं की जांच
सीबीआई प्रमुख अनिल सिन्हा (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: सीबीआई करीब 85,000 करोड़ रुपये की पोंजी योजनाओं की जांच कर रही है. सीबीआई के प्रमुख अनिल सिन्हा ने कहा है कि जांच एजेंसी इस तरह की जमा लेने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध के लिए कानून बनाने को केंद्र के साथ काम कर रही है. इन पोंजी योजनाओं से करीब छह करोड़ निवेशक जुड़े हैं.

सीबीआई तथा राज्यों के भ्रष्टाचार रोधक ब्यूरो के 22वें सम्मेलन के समापन सत्र को कल यहां संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि सीबीआई अकेले इतने मामलों की जांच कर रही है जिससे करीब छह करोड़ निवेशक या पीड़ित प्रभावित हैं. यह जांच 26 राज्यों में की जा रही है. इसमें 85,000 करोड़ रुपये की जमा शामिल है. उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस तथा आर्थिक अपराध शाखाओं द्वारा सैंकड़ों आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, पोंजी योजनाओं की जांच, सीबीआई प्रमुख अनिल सिन्हा, CBI, Ponzi Scheme, Investigation, CBI Chief Anil Sinha