विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

हैदराबाद : फिर सामने आया नाबालिग लड़कियों के साथ अरब शेखों की शादी का मामला, दो दूल्हे गिरफ्तार

एक बार फिर नाबालिग लड़कियों की अरब शेखों के साथ शादी कर देने का मामला सामने आया है.

हैदराबाद : फिर सामने आया नाबालिग लड़कियों के साथ अरब शेखों की शादी का मामला, दो दूल्हे गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
हैदराबाद: एक बार फिर नाबालिग लड़कियों की अरब शेखों के साथ शादी कर देने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में दो 'दूल्हों', शादी तय करवाने वाले बिचौलियों, एजेंटों, काज़ी तथा उस लॉज के मालिक को गिरफ्तार किया गया है, जहां वे सब ठहरे हुए थे. यह पहला मौका नहीं है कि हैदराबाद में यह मामला सामने आया है. इससे पहले भी यहां नाबालिग लड़कियों की शादी अरब शेखों से करने का मामला सामने आता रहा है. बीते सितंबर महीने में भी हैदराबाद में एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया, जो अरब देशों से आए शेखों के साथ छोटी-छोटी लड़कियों की शादी कराने के नाम पर उनका सौदा करता था. 

VIDEO: हैदराबाद पुलिस की 'एसी' जैकेट
ओमान से आए एक शेख के साथ शादी के लिए मजबूर की गई एक सोलह साल की लड़की की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कार्रवाई शुरू की थी तब जाकर यह पूरा मामला पकड़ में आया था. हैदराबाद पुलिस ने 8 अरब शेखों को गिरफ़्तार किया था, जिनमें से पांच ओमान और तीन क़तर के रहने वाले थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: