विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2018

तेलगु देशम पार्टी ने पीएम मोदी की तुलना ‘एनाकोंडा’ से की, तो भाजपा ने चंद्रबाबू को ‘भ्रष्टाचार का राजा’ बताया

दो दिन पहले कांग्रेस के साथ संबंध बनाने के बाद आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘एनाकोंडा’ से की जो राष्ट्रीय संस्थाओं को ‘‘निगल’’ रहा है.

तेलगु देशम पार्टी ने पीएम मोदी की तुलना ‘एनाकोंडा’ से की, तो भाजपा ने चंद्रबाबू को ‘भ्रष्टाचार का राजा’ बताया
टीडीपी की टिप्पणी पर भाजपा ने भी पलटवार किया है.
अमरावती: दो दिन पहले कांग्रेस के साथ संबंध बनाने के बाद आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘एनाकोंडा' से की जो राष्ट्रीय संस्थाओं को ‘‘निगल'' रहा है. एक बयान में, तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और राज्य के वित्त मंत्री यनामाला रामकृष्नुदु ने पूछा कि क्या मोदी से ‘‘बड़ा कोई एनाकोंडा'' है. उन्होंने कहा, ‘‘वह (मोदी) सीबीआई, आरबीआई और उन जैसी दूसरी संस्थाओं को निगल रहे हैं. वह रक्षक कैसे हो सकते हैं''. तेदेपा नेता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा कि एन चंद्रबाबू नायडू ‘‘भ्रष्टाचार के राजा'' हैं और उनके कथित भ्रष्टाचारों का अब खुलासा होगा. रामकृष्नुदु ने कहा कि तेदेपा का तात्कालिक कर्तव्य देश को भाजपा से बचाना है.

महागठबंधन की कवायद के बीच राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मिले चंद्रबाबू नायडू, कही यह बात...

वरिष्ठ नेता ने कहा कि मौजूदा हालात में देश, लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बचाने की प्राथमिक जिम्मेदारी हर किसी की है. उन्होंने विपक्षी ‘वाईएसआर कांग्रेस' और ‘जन सेना' पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सत्ता के लिये लालायित हैं और उनमें कोई राष्ट्रीय जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए दोनों दल मोदी का समर्थन कर रहे हैं जो राष्ट्रीय संस्थानों और लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं.'' प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण ने कहा, ‘‘एन चंद्रबाबू नायडू भ्रष्टाचार के राजा हैं और किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं. जिस व्यक्ति ने 2017 में राजग की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना चाहिए वह अब मोदी को दोषी के तौर पर पेश कर रहा है. 

क्या 'महागठबंधन' की कवायद लाएगी रंग? आज दिल्ली में राहुल गांधी से मिलेंगे चंद्रबाबू नायडू, बड़ा ऐलान संभव

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com