
तेलंगाना हाई कोर्ट की जज जस्टिस एमजी प्रियदर्शिनी का रविवार को निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थीं. रविवार सुबह करीब सवा दस बजे उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली. तेलंगाना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) ने एक बयान में जस्टिस एमजी प्रियदर्शिनी के निधन की आधिकारिक जानकारी दी.
उनके पार्थिव शरीर को हैदराबाद स्थित उनके आवास पर रखा गया है. अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर 12 बजे हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित महाप्रस्थानम में होगा.
1995 में मिली लॉ की डिग्री
जस्टिस प्रियदर्शिनी ने आंध्र विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स, लोक प्रशासन में मास्टर ऑफ आर्ट्स और राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की.
उन्होंने 1995 में विशाखापत्तनम से अपनी विधि की डिग्री पूरी की और 1997 में आंध्र विश्वविद्यालय से श्रम और औद्योगिक कानून (एलएलएम) में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी. वह सितंबर 1995 में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में एक वकील के रूप में पंजीकृत हुईं.
2022 में बनी थीं हाई कोर्ट की न्यायाधीश
उन्होंने 2022 में तेलंगाना राज्य के हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था और शपथ दिलाई गई थी. वह तेलंगाना हाई कोर्ट में वरिष्ठता में 16वें स्थान पर थीं और अगले साल सेवानिवृत्त होने वाली थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं