जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. यह कहावत तो आपने अक्सर सुनी होगी. अब तेलंगाना में यह कहावत सच साबित हुई है. दरअसल, तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले में एक बाइक और एक मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर हवा में ट्रक से टकराता है. फिर नीचे गिरता है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि बाइक सवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई. एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार आराम से उठता है और बाइक लेकर चल देता है. प्रत्यक्षदर्शियों को घटना के बाद जरा भी अंदाजा नहीं था कि बाइक सवार सही-सलामत बच जाएगा, लेकिन टक्कर के बाद जब वह उठ खड़ा हुआ तो लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.
'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई', विश्वास नहीं तो देखें ये VIDEO
आपको बता दें कि पिछले दिनों बेंगलुरु में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. जहां दो बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवार पति-पत्नी बाइक से नीचे गिर गए, लेकिन उनका मासूम बेटा बाइक पर ही बैठा रह गया और बाइक चलती रही और वो भी क़रीब 300 मीटर दूर तक चलती रही लेकिन बच्चे को एक भी खरोच तक नहीं आई. बेंगलुरु के निवासी चन्नापरमेश्वर और उनकी पत्नी रेणुका अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर बेंगलुरु जा रहे थे. इस बीच उनकी बाइक पर पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मारी, जिसके बाद पति और पत्नी उस बाइक से गिर गए लेकिन पांच वर्षीय बेटा बाइक पर ही बैठा रह गया. सड़क पर गाड़िया आ-जा रही थीं, लेकिन बाइक बिना किसी गाड़ी में टक्कर के आगे बढ़ती गई. अंत में बाइक सड़क किनारे ऐसी जगह पर गिरी जहां घास था और ज़मीन मुलायम थी बच्चे को एक खरोंच तक नहीं आई.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मिट्टी धंसने से अचानक खाई में गिर गई कार और फिर...
VIDEO: भीषण एक्सीडेंट के बावजूद बाइक सवार को नहीं आई खरोंच
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं