विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2019

तेलंगाना में पशु चिकित्सक के रेप और हत्या मामले में रोजाना होगी सुनवाई: राज्यपाल सौंदरराजन

सौंदरराज ने पीड़िता के परिवार से शमशाबाद स्थित उनके आवास में करीब आधे घंटे मुलाकात करने के बाद पीटीआई से फोन पर बातचीत में इस घटना को ''दुखद और स्तब्ध कर देने वाली'' बताया.

तेलंगाना में पशु चिकित्सक के रेप और हत्या मामले में रोजाना होगी सुनवाई: राज्यपाल सौंदरराजन
तेलंगाना की राज्यपाल ने दिलाया न्याय का भरोसा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Hyderabad Case: सामूहिक बलात्कर (Gang rape) के बाद हत्या का शिकार हुई पशु चिकित्सक के परिवार को तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल ने संवैधानिक और कानूनी तौर पर हर संभव कोशिश करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि, वह कोशिश करेंगी कि पशु चिकित्सक के परिवार को त्वरित अदालत के गठन के साथ जल्द से जल्द न्याय मिले और मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर हो. सौंदरराजन (Soundararajan) ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी करने और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने को कहा जाएगा. उन्होंने पीड़िता के परिवार से शमशाबाद स्थित उनके आवास में करीब आधे घंटे मुलाकात करने के बाद पीटीआई से फोन पर बातचीत में इस घटना को ''दुखद और स्तब्ध कर देने वाली'' बताया. उन्होंने कहा कि इसने लड़कियों और महिलाओं का मनोबल कमजोर कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: महिला डॉक्‍टर के गैंगरेप और हत्या पर प्रियंका गांधी ने कहा, ''बोलने की बजाए उठाने होंगे कड़े कदम''

सौंदरराजन (Soundararajan) ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी करने और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने को कहा जाएगा. उन्होंने पीड़िता के परिवार से शमशाबाद स्थित उनके आवास में करीब आधे घंटे मुलाकात करने के बाद पीटीआई से फोन पर बातचीत में इस घटना को ''दुखद और स्तब्ध कर देने वाली'' बताया. उन्होंने कहा कि इसने लड़कियों और महिलाओं का मनोबल कमजोर कर दिया है. 

सौंदरराजन ने कहा, ''हम महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में प्रणाली में मौजूद कमियों को दूर करेंगे''. उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से बृहस्पतिवार रात हैदराबाद में चार लोगों ने बलात्कार किया था और उसकी हत्या कर दी थी. बाद में महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था. मामले में चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Video: हैदराबाद रेप केस पीड़िता के पिता ने NDTV से की बात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com