विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2011

कांग्रेस के नेताओं ने कहा, पृथक राज्य पर कोई समझौता नहीं

तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अलग राज्य की मांग को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अलग राज्य की मांग को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस संबंध में केंद्र सरकार को तत्काल कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस नेताओं के 48 घंटे के अनशन के खत्म होने पर राज्य के पंचायती राज मंत्री के जना रेड्डी ने कहा, अलग तेलंगाना राज्य की मांग लोकतांत्रिक, संवैधानिक और राजनीतिक रूप से पूरी तरह उचित है। उन्होंने कहा कि अलग राज्य के बनने से कांग्रेस को राजनीतिक तौर पर फायदा होगा और उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, कांग्रेस, समझौता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com