बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक द्वारा माइक तोड़ने को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि गुंडों, मव्वालियों की पार्टी BJP ने सदन को भी अपनी गुंडई का अखाड़ा बना लिया है. देखिए, कैसे BJP के एक विधायक बिहार विधानसभा में अपने सवाल के जवाब के पश्चात् तीन ओर पूरक प्रश्न पूछने के उपरांत भी माइक को तोड़ रहे है. BJP को लोकतंत्र, संवाद और लोकलाज में कोई यकीन नहीं है.
गुंडों, मव्वालियों की पार्टी BJP ने सदन को भी अपनी गुंडई का अखाड़ा बना लिया है।
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) March 14, 2023
देखिए, कैसे BJP के एक विधायक बिहार विधानसभा में अपने सवाल के जवाब के पश्चात् तीन ओर पूरक प्रश्न पूछने के उपरांत भी माइक को तोड़ रहे है। BJP को लोकतंत्र, संवाद और लोकलाज में कोई यकीन नहीं है। pic.twitter.com/4Rm4Ef1dVI
इस घटना को लेकर उन्होंने विधानसभा में भी कड़ा एतजार जताया. तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि जिस तरह की हरकत विपक्ष के नेता के द्वारा की गई है वो उनके चरित्र के बारे में बताता है. और ये कहना कि सदन के अंदर विपक्ष के नेताओं को बोलने से रोकने के लिए उनका माइक बंद कर दिया जाता है, सीधे तौर पर सभापति पर निशाना साधने जैसा है. तेजस्वी यादव ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमे उम्मीद थी कि बीजेपी के लोग अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगेंगे. लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया.
"इनके झूठ का हम सब गवाह हैं, ये माफी फिर भी नहीं मांगे...", विधानसभा में माइक तोड़े जाने पर बोले #TejashwiYadav pic.twitter.com/EfEIlUhsX7
— NDTV India (@ndtvindia) March 14, 2023
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो कुछ सदन में हुआ उसे ना सिर्फ बिहार ने बल्कि पूरे देश ने देखा. इस सदन में सब लोग जानते हैं कि क्या हुआ है. और ये स्वाभाविक है कि नेता प्रतिपक्ष का स्वभाव भी उन जैसा ही है तो पक्ष तो लेंगे ही.
गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक लखिन्द्र पासवान ने माइक तोड़ दिया था. इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान मामला काफी बढ़ गया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं