- दुबई एयर शो में भारतीय लड़ाकू विमान तेजस टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया है
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेजस विमान के तेजी से नीचे गिरने और जमीन से टकराने का दृश्य देखा जा सकता है
- क्रैश के कारणों और पायलट की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी या बयान जारी नहीं किया गया है
दुबई एयरशो में भारतीय लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश होने की जानकारी आ रही है. इस क्रैश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये लड़ाकू विमान के टेक ऑफ के कुछ देर बाद जमीन पर गिरता नजर आ रहा है. इस वीडियो के देखने से ऐसा लग रहा है कि तेजस में टेक ऑफ के बाद उसमें कोई तकनीकी खराबी आई और वो क्रैश हो गया. हालांकि, क्रैश होने के पीछे की असल वजह क्या है और इस क्रैश में क्या पायलट सुरक्षित है, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
तेजस के क्रैश वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लड़ाकू विमान तेजी से नीचे आता है. ऐसा लग रहा है कि पायलट विमान को नीचे लाकर तेजी से ऊपर ले जाना चाहते थे. लेकिन अचानक प्लेन जमीन से टकराकर क्रैश हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि लड़ाकू विमान जमीन से टकराता और तेज धमाके के साथ वहां आग लग जाती है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे शख्स के मुंह से डर के मारे ओह शीट! आवाज भी सुनाई दे रही है. गौरतलब है कि इस वक्त दुबई में एयर शो चल रहा है जिसमें शामिल होने के लिए तेजस फाइटर प्लेन भी गया था. इसमें दुनिया की दिग्गज फाइटर प्लेन भाग लेने आए हैं.
इस विमान हादसे को लेकर रक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.पूर्व एयर मार्शल जिम्मी भाटिया ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में कहा कि जब एयर शो होते हैं तो इस तरह की घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि एयर शो में लड़ाकू विमान काफी लो हाइट पर फ्लाई करते हैं. इसमें ऐसी दुर्घटना की आशंका रहती ही है . उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि मैनुवर करते समय विमान के पास हवा में जाने का वक्त नहीं मिला और वो जमीन से टकरा गया. उन्होंने बताया कि तेजस लड़ाकू विमान काफी सुरक्षित है.
भाटिया ने बताया कि ऐसा लगता है कि जब एयरक्राफ्ट पुलआउट कर रहा था तो वो जमीन के इतने करीब आ गया कि वो क्रैश हो गया. उन्होंने बताया कि वो पुलऑफ नहीं कर पाया क्योंकि विमान हाइट रिकवरी नहीं कर पाया और जमीन के काफी करीब चला गया. जब नीचे उड़ान भरते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं.
पूर्व एयर मार्शल ने कहा कि तेजस अपनी लाइप सायकिल का सबसे सुरक्षित एयरक्राफ्ट है. उन्होंने कहा कि इस हादसे विमान की क्षमता और उसकी विशेषता पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है. इससे इसकी सेफ्टी हिस्ट्री पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं