नई दिल्ली:
टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक सोमवार को दिनभर चली। नोएडा में हुई बैठक के बाद अन्ना ने बताया कि उनके आंदोलन का अगला पड़ाव 25 जुलाई का आमरण अनशन होगा जिसके लिए समर्थन जुटाने उनकी टीम मंगलवार से निकलेगी।
25 जुलाई के आमरण अनशन पर अन्ना नहीं बल्कि उनकी टीम बैठेगी। इस मौक़े पर उन्होंने रामदेव को भी न्योता दिया है। इसके 15 दिन बाद 9 अगस्त को वह बाबा रामदेव के आंदोलन में शरीक होंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किए गए बचाव को खारिज करते हुए अन्ना ने कहा कि कोयला आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को देखने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पर संदेह होता है।
पिछले साल एमएमआरडीए मैदान में अपने आंदोलन की असफलता के बाद पहली बार अन्ना मुंबई के परेल में सभा को संबोधित करेंगे मुंबई की सभा सशक्त लोकायुक्त के मुद्दे पर अण्णा के जनजागृति अभियान का आखिरी पड़ाव है।
25 जुलाई के आमरण अनशन पर अन्ना नहीं बल्कि उनकी टीम बैठेगी। इस मौक़े पर उन्होंने रामदेव को भी न्योता दिया है। इसके 15 दिन बाद 9 अगस्त को वह बाबा रामदेव के आंदोलन में शरीक होंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किए गए बचाव को खारिज करते हुए अन्ना ने कहा कि कोयला आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को देखने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पर संदेह होता है।
पिछले साल एमएमआरडीए मैदान में अपने आंदोलन की असफलता के बाद पहली बार अन्ना मुंबई के परेल में सभा को संबोधित करेंगे मुंबई की सभा सशक्त लोकायुक्त के मुद्दे पर अण्णा के जनजागृति अभियान का आखिरी पड़ाव है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं