
एक्सीडेंट में अर्चना की मौत हो चुकी है। फोटो स्रोत : फेसबुक
मुंबई:
मुंबई में गोरेगांव हाईवे पर 22 साल की लड़की की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मामला हिट एंड रन का है। 13 मई की शाम 8 बजे एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी, हादसे में टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेस में काम करने वाली अर्चना पांड्या ने दम तोड़ दिया।
अर्चना करीब 30 मिनट तक हाईवे पर पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। घटना से महज़ 100 मीटर की दूरी पर वनराई पुलिस स्टेशन है। पीड़ित के भाई ने इस मामले में न्याय के लिए अब फेसबुक पर मुहिम चलाई है।
अर्चना के परिजनों का आरोप है कि किसी भी शख्स ने उसकी मदद नहीं की, यहां तक कि पुलिस भी तब तक थाने से बाहर नहीं निकली जब तक उसे सूचना नहीं दी गई। अर्चना पांड्या ने कुछ दिनों पहले ही गोरेगांव में टाटा कंसलटेंट सर्विस में नौकरी की शुरुआत की थी।
अर्चना के भाई सिद्धार्थ पांड्या ने कहा, 'बुधवार की रात मुझे अर्चना के फोन से कॉल आया और एक पुलिस अधिकारी ने मुझे बताया कि मेरी बहन का हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने मुझे हाईवे के पास ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचने के लिए कहा। मैं अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक मेरी बहन की मौत हो चुकी थी।'
अर्चना के भाई ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर न्याय के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस से गुहार लगाई है।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10204890813284233&set=o.737985902922253&type=1&pnref=story
अर्चना करीब 30 मिनट तक हाईवे पर पड़ी रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। घटना से महज़ 100 मीटर की दूरी पर वनराई पुलिस स्टेशन है। पीड़ित के भाई ने इस मामले में न्याय के लिए अब फेसबुक पर मुहिम चलाई है।
अर्चना के परिजनों का आरोप है कि किसी भी शख्स ने उसकी मदद नहीं की, यहां तक कि पुलिस भी तब तक थाने से बाहर नहीं निकली जब तक उसे सूचना नहीं दी गई। अर्चना पांड्या ने कुछ दिनों पहले ही गोरेगांव में टाटा कंसलटेंट सर्विस में नौकरी की शुरुआत की थी।
अर्चना के भाई सिद्धार्थ पांड्या ने कहा, 'बुधवार की रात मुझे अर्चना के फोन से कॉल आया और एक पुलिस अधिकारी ने मुझे बताया कि मेरी बहन का हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने मुझे हाईवे के पास ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचने के लिए कहा। मैं अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक मेरी बहन की मौत हो चुकी थी।'
अर्चना के भाई ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर न्याय के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस से गुहार लगाई है।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10204890813284233&set=o.737985902922253&type=1&pnref=story
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, गोरेगांव हाईवे, लड़की, हिट एंड रन, अर्चना पांड्या, Mumbai, Hit-and-Run, Girl, Police, Facebook, TCS Worker