विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2015

120 करोड़ में बनी फिल्म 'पुली' के सितारों के घर इनकम टैक्स के छापे

120 करोड़ में बनी फिल्म 'पुली' के सितारों के घर इनकम टैक्स के छापे
एक्टर विजय के घर पर आयकर का छापा
चेन्नई: आयकर अधिकारियों ने बुधवार को दक्षिण भारतीय कलाकारों विजय, सामंथा रुथ प्रभु और नयनतारा के घर छापे मारे। सूत्रों के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और हैदराबाद में कुल 32 जगहों पर छापे मारे गए।

विजय, सामंथा और नयनतारा के घरों, कार्यालयों और अन्य संपत्तियों पर आयकर अधिकारियों ने छापे मारे। आयकर अधिकारियों ने विजय की आगामी फिल्म 'पुली' के निर्माताओं के घर पर भी छापे मारे।

विजय की फिल्म 'पुली' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक सूत्र ने बताया, हमें रिपोर्ट मिली कि 'पुली' में कुछ ऐसी इन्वेस्टमेंट्स की गई हैं, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं है। इसी के चलते हमने तहत हमने ये छापे मारे।

इस फिल्म में श्रीदेवी भी मुख्य भूमिका में हैं और यह सुपरस्टार विजय के करियर की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजय, नयनतारा, सामंथा रुथ प्रभु, Samantha Ruth Prabhu, Southern Actor Vijay, आयकर, Income Tax Raid, आयकर छापे, पुली, श्रीदेवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com