
Pakistan Attack on India: पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारी फायरिंग हो रही है, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
इन इलाकों में जारी भारी फायरिंग
जम्मू में ड्रोन हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर भारी फायरिंग जारी है. पूंछ और कुपवाड़ा में एलओसी पर गोलीबारी की आवाज सुनी जा रही है. सांबा में फायरिंग दिख रही है. पंजाब और राजस्थान सीमा से भी धमाके की आवाजें सुनी जा रही है.
जैसलमेर में ड्रोन अटैक की कोशिश
पठानकोट, जैसलमेर और जम्मू में पाकिस्तान ने कई ड्रोन हमले किए हैं. इन सबको भारत ने नाकाम कर दिया है. साथ ही, जैसलमेर में कई धमाकों की आवाज भी सुनाई दी है. पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तान के हमले की कोशिश नाकाम हो गई है.
जम्मू में पाकिस्तान ने की हमले की कोशिश
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में ड्रोन से हमला किया गया है. पाकिस्तान की ओर से किए गए इस ड्रोन अटैक के कारण जम्मू-कश्मीर में ब्लैक आउट कर दिया गया है. कुपवाड़ा में भी सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट किए जाने की खबर सामने आई है. हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया गया है.
अमृतसर में ब्लैक आउट
अमृतसर और जम्मू में पाकिस्तान की सक्रियता को देखते हुए ब्लैक आउट कर दिया गया है. जम्मू में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले की कोशिश की है, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है. उधर, अमृतसर में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है. साथ ही, पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार गोलीबारी की जा रही है. लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- जम्मू में पाकिस्तान के ड्रोन हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नाकाम, कई इलाकों में ब्लैकआउट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं