विज्ञापन

तमिलनाडु के चर्च का पादरी जॉन जेबराज केरल से गिरफ्तार, दो नाबालिगों से यौन उत्पीड़न का आरोप

कोयंबटूर के किंग्स जेनरेशन चर्च का पादरी 37 वर्षीय जॉन जेबराज सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय है. उसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स है.

तमिलनाडु के चर्च का पादरी जॉन जेबराज केरल से गिरफ्तार, दो नाबालिगों से यौन उत्पीड़न का आरोप
पास्टर जॉन जेबराज.

Pastor John Jebaraj Arrested: तमिलनाडु के चर्च का पादरी पास्टर जॉन जेबराज को केरल में गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर नाबालिगों के यौन उत्पीड़न का आरोप है. पास्टर जॉन जेबराज तमिलनाडु के कोयंबटूर के क्रॉसकट रोड स्थित किंग्स जेनरेशन चर्च का पादरी है. 37 वर्षीय पास्टर जॉन जेबराज सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय है. उसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स है. पादरी को केरल के मुन्नार से गिरफ्तार किया गया है. पादरी जॉन जेबराज को दो नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. वह तमिलनाडु के साथ-साथ केरल में भी धर्मोपदेश देता था.

11 महीने पहले दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण

पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता ने कोयंबटूर सेंट्रल ऑल विमेन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. शिकायत में कहा गया कि जॉन ने लगभग 11 महीने पहले कोयंबटूर के जी.एन. मिल्स इलाके में अपने घर पर आयोजित एक समारोह के दौरान 17 वर्षीय और 14 वर्षीय दो लड़कियों का यौन शोषण किया. 

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और जॉन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. जॉन की तलाश के लिए पुलिस ने एक विशेष बल का गठन किया. 

गिरफ्तारी से बचने के लिए मुन्नार में छिपा था पादरी

जांच के दौरान पता चला कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए तमिलनाडु-केरल सीमा पर मुन्नार इलाके में छिपा हुआ था. विशेष पुलिस बल ने रविवार सुबह उसे मुन्नार से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे कोयंबटूर लाया गया, जहां महिला पुलिस थाने में उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया.

मामला सामने आने के बाद कोयंबटूर में लोग नाराज

यह घटना कोयंबटूर में चर्चा का विषय बन गई है. स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या जॉन ने अन्य किसी घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें, जांच में सहयोग करें

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस मामले में अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें. स्थानीय प्रशासन ने कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. कोयंबटूर पुलिस का कहना है कि पीड़ितों और उनके परिवारों को पूरी मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें - येशु-येशु वाले स्वघोषित पादरी बजिंदर को 2018 रेप केस में उम्रकैद की सजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: