Tamilnadu Politics: लोकसभा चुनाव से पहले मिलनाडु में बीजेपी के कुनबे में इजाफा हुआ है. 15 पूर्व विधायक और 1 पूर्व सांसद आज बीजेपी में शामिल (ADML EX MLA-MP Join BJP) हो गए. केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर की मौजूदगी में आज सभी नेताओं ने बीजेपी जॉइन की. इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि, " विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में आपका स्वागत है." इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की 370 और एनडीए की 400 सीटें आएंगी. वहीं विपक्षियों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जंतर मंतर पर बैठे नेता ड्रामा कर रहे हैं.
Eminent personalities from Tamil Nadu #JoinBJP in presence of senior BJP leaders in New Delhi. https://t.co/g9HvQhmF9x
— BJP (@BJP4India) February 7, 2024
इन पूर्व MLA-MP ने जॉइन की बीजेपी
बीजेपी में जॉइन करने वालों की लिस्ट सामने आई है.लिस्ट में पूर्व ADMK विधायक के वाडीवेल, चैलेंजर दुरैसामी ,पीएस कंडासामी, आर चिन्नासामी, पूर्व मंत्री गोमती श्रीवासन, वीआर जयारमण, एसएम वासन, पीएस अरुल, एस गुरुनाथन, आर राजेंद्रन, सेल्वी मुरुगेसन, ए रोकिनी, के तमिललागन, एसई वेंकटाचलम, मुथू कृष्णण और पूर्व डीएमके सांसद वी कुलंदैवेलु के नाम शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण में और मजबूत हुई बीजेपी
बता दें कि लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में पूर्व विधायकों और सांसद का बीजेपी में शामिल होना दक्षिण में पार्टी की बढ़ती साख को दिखाता है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंदशेखर ने खुशी जाहिर कर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 370 सीटें जीतने का विश्वास जताया. वहीं सभी नेताओं को उन्होंने पार्टी में शानदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-छिन गई NCP, शरद पवार जाएंगे SC, कैसे कर रहे पलटवार की तैयारी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं