विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2011

तमिलनाडु चुनाव : खत्म हुआ मतदान

चेन्नई: तमिलनाडु की 234 सीटों के लिए बुधवार को मतदान सम्पन्न हो गया। प्रदेश के 2.8 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और 2748 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर दिया। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे यानी नौ घंटे तक चले मतदान के दौरान राज्य में हिंसा कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इस बीच द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के नेत नेतृत्व वाले और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेतृत्व वाले मोर्चे ने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार उनकी ही बनेगी। डीएमके अध्यक्ष व राज्य के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे जयललिता, डीएमके के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन और केंद्रीय मंत्री जीके वासन ने वोट डालने की अपनी-अपनी जीत और अपनी सरकार बनाने का दावा किया। जयललिता ने तो यहां तक दावा किया कि चुनाव में डीएमके और कांग्रेस गठजोड़ का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। करूणानिधि ने कहा, "उगते सूर्य (पार्टी का चुनाव चिह्न्) की तरह पार्टी के चमकने की उम्मीद है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, चुनाव, Tamilnadu, Election