विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

शपथ ग्रहण के दौरान आंसू नहीं रोक पाए तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री और सहयोगी

चेन्नई:

तमिलनाडु के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम उस समय अपने आंसू नहीं रोक पाए, जब वह पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर रहे थे। मिली ख़बरों के अनुसार, उनके साथ शपथ ग्रहण करने वाले 32 मंत्रियों में से कई अन्य भी रो पड़े।

उल्लेखनीय है कि पन्नीरसेल्वम को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में इसलिए शपथ दिलाई गई है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देकर चार वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

गौरतलब है कि एआईएडीएमके के विधायकों की बैठक में पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाने पर एक राय बनी। वह अब तक राज्य के वित्तमंत्री थे। इससे पहले भी सितंबर 2001 से मार्च 2002 तक वह मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

किसान परिवार से आने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम पहले चाय की दुकान चलाते थे, जिसे अब उनके रिश्तेदार चलाते हैं।

ओपीएस के नाम से मशहूर 63 वर्षीय पन्नीरसेल्वम बोडिनायकन्नूर विधानसभा से चुन कर आए हैं। उनका गृह जनपद थेनी है और मुख्य पेशा खेती। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है और स्नातक की पढ़ाई उन्होंने अधूरी छोड़ दी।

पन्नीरसेल्वम फिलहाल प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह जयललिता का विश्वासपात्र माने जाते हैं। 1951 में जन्मे पन्नीरसेल्वम किसान परिवार से आते हैं। बताया जाता है कि उनके पास कृषि भूमि है और वह एक चाय की दुकान भी चलाते थे जो अब भी मौजूद है।

राजनीति में उनका पदार्पण 1996 में हुआ जब वह पहली बार पेरियाकुलम नगर निगम अध्यक्ष बने। 2001 में वह पहली बार पेरियाकुलम विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और जयललिता सरकार में लोक निर्माण मंत्री बनाए गए।

2001 में जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली तो एक रिकार्ड उनके नाम जुड़ा और वह था थेवार समुदाय से आने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बनने का। 2006 विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके की हार के बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की भी भूमिका निभाई।

जयललिता के जेल जाने से हालांकि राज्य सरकार पर खतरा नहीं है, क्योंकि 234 सदस्यीय विधानसभा में एआईएडीएमके के पास 150 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा था और उसने प्रदेश की 39 में से 37 सीटों पर जीत हासिल की थी।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आय के ज्ञात स्रोत से 66 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति जमा करने के एक मामले में शनिवार को अदालत ने दोषी करार देते हुए चार साल कैद की सजा सुनाई और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

(इनपुट्स एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
O Panneerselvam, Tamil Nadu Chief Minister, J Jayalalithaa, Jayalalithaa In Jail, ओ पन्नीरसेल्वम, जयललिता, तमिलनाडु का मुख्यमंत्री, जेल में जयललिता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com