पेरियार की क्षतिग्रस्त मूर्ति
तमिलनाडु:
कुछ दिन तक मूर्तियों को तोड़े जाने का मामला थमने के बाद एक बार फिर से अब यह सिलसिला शुरू हो गया है. तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में एक बार फिर से पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई, मौके पर पुलिस मौजूद
इतना ही नहीं, पेरियार की मूर्ति के अलावा त्रिपुरा में लेनिन की भी मूर्तियां तोड़ी गई थी. साथ ही कोलकाता में गांधी की प्रतिमा और उत्तर प्रदेश में अंबेडकर की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना के बाद पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने भी सख्ती दिखाई थी. पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने को कहा था. इतना ही नहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ऐसी घटनाओं की निंदी की थी.
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर : पेरियार, अंबेडकर भी निशाने पर
बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के तिरुपत्तूर में पेरियार के तौर पर जाने जाने वाले महान तर्कवादी नेता ई वी रामासामी की प्रतिमा कथित तौर पर गिराने का मामला सामने आया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने पार्टी के एक पदाधिकारी को बर्खास्त कर दिया था.Tamil Nadu: Periyar statue vandalised by unidentified persons in Pudukkottai, case registered and investigation on. pic.twitter.com/tbeusZiOxn
— ANI (@ANI) March 20, 2018
अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई, मौके पर पुलिस मौजूद
इतना ही नहीं, पेरियार की मूर्ति के अलावा त्रिपुरा में लेनिन की भी मूर्तियां तोड़ी गई थी. साथ ही कोलकाता में गांधी की प्रतिमा और उत्तर प्रदेश में अंबेडकर की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना के बाद पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने भी सख्ती दिखाई थी. पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने को कहा था. इतना ही नहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ऐसी घटनाओं की निंदी की थी.
VIDEO: नेशनल रिपोर्टर : पेरियार, अंबेडकर भी निशाने पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं