विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2018

Periyar University Result 2018: PRIDE Exam के परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

पेरियार यूनिवर्सिटी के PRIDE Exam 2018 का रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट www.Periyaruniversity.ac.in पर उपलब्‍ध है

Periyar University Result 2018: PRIDE Exam के परिणाम घोषित,  ऐसे करें चेक
पेरियार यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राइड एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी किया है
नई द‍िल्‍ली: पेरियार यूनिवर्सिटी (Periyar University) ने PRIDE एग्‍जाम का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट Periyaruniversity.ac.in पर उपलब्‍ध है. जिन स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वे रजिस्‍ट्रेशन नंबर का इस्‍तेमाल कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि पेरियार यूनिवर्सिटी के डिस्‍टेंस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्राइड एग्‍जाम का आयोजन किया जाता है. 

PRIDE Exam Result 2018 ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: पेरियार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.periyaruniversity.ac.in पर जाएं. 

स्‍टेप 2: होमपेज पर मौजूद रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. 

स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म की तारीख डालें. 

स्‍टेप 4: सबमिट करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें. 

स्‍टेप 5: डाउनलोड करने के बाद अपने रिजल्‍ट का प्रिंटआउट ले लें. 

गौरतलब है कि पहले PRIDE Exam दिसंबर 2017 में होने थे लेकिन फिर फरवरी 2018 में परीक्षाएं आयोजित हुईं. 

PRIDE Exam के परिणामों के अलावा पेरियार यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2018 में हुईं  UICP परीक्षा का रिजल्‍ट भी घोषित कर दिया है. 

इसी के साथ यूनिवर्सिटी ने एमफिल और पीएचडी के लिए होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट का भी ऑनलाइन एप्‍लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Periyar University Result 2018, पेरियार यूनिवर्सिटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com