पेरियार यूनिवर्सिटी (Periyar University) ने अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट (Periyar University Result 2018) जारी कर दिया है. परीक्षा का रिजल्ट (Periyar University UG Result) ऑफिशियल वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर अपना रिजल्ट (Periyar University Results) चेक कर सकते हैं. अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा अप्रैल 2018 में आयोजित की गई थी. बता दें कि Periyar University ने PRIDE 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं. PRIDE परीक्षा हर साल यूजी, पीजी, यूजी सर्टिफिकेट, एमबीए, एमसीए और अन्य डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. PRIDE परीक्षा Periyar Institute of Distance Education कराता है. PRIDE की शुरुआत 2001 से हुई थी.
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Periyar University UG, PG Results
PRIDE Hall Tickets ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए “January 2019 PRIDE Exam Hall Ticket" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य खबरें
इस IAS टॉपर को हार्वर्ड में मिले 170 में से 171 नंबर, इमोशनल पोस्ट से पापा को दिया क्रेडिट
TNPSC Civil Services Mains Result 2018: ग्रुप 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं