विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

डॉक्टर ने खुद को IV फ्लूइड किया इंजेक्ट, तीन दिनों तक कार में पड़ी रही लाश

शुरुआती जांच से पता चलता है कि डॉक्टर ने गाड़ी के अंदर ही खुद को नसों के ज़रिए तरल पदार्थ दिया होगा. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम से ही चलेगा. मामला दर्ज कर लिया गया है.

डॉक्टर ने खुद को IV फ्लूइड किया इंजेक्ट, तीन दिनों तक कार में पड़ी रही लाश
मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम से ही चलेगा:  पुलिस
चेन्नई:

तमिलनाडु के कोडाईकनाल के पास एक युवा डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अपनी पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री की पढ़ाई कर रहे डॉ. जोशुआ सम्राज कार के अंदर मृत पाया गया था. सामने आई जानकारी के अनुसार डॉक्टर कथित तौर पर कर्ज में डूबा हुआ था और उसने नसों में तरल पदार्थ देने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि डॉ. जोशुआ सम्राज सलेम में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) की पढ़ाई कर रह था और मदुरै के एक अस्पताल में काम करता था. उनकी कार कोडाईकनाल के पास पूमपराई के एक सुदूर जंगली इलाके में तीन दिनों से खड़ी थी. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस के अनुसार वाहन से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. डॉक्टर ने सुसाइड नोट में अपने परिवार से माफ़ी मांगी है. साथ ही आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया है और न ही कोई कारण बताया है. उनके परिवार ने कहा है कि वह रिश्ते में किसी समस्या के कारण परेशान चल रहा था.

जांच में सामने आया है कि डॉ. सम्राज कथित तौर पर कर्ज में डूबे हुए था. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कर्ज किस वजह से हुआ. सोशल मीडिया पर डॉक्टर के ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने की अटकलों के बीच पुलिस ने स्पष्ट किया, "हमें उनके सुसाइड नोट में ऐसा कोई विवरण नहीं मिला है, न ही उनके माता-पिता ने ऐसा कहा है. हम जांच कर रहे हैं."

 पुलिस ने कहा है कि मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम से ही चलेगा. मामला दर्ज कर लिया गया है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com