विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें

पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें
हाफिज सईद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे के समाचारों से हैं अनजान, तो जानिए शनिवार की 10 बड़ी खबरें

1. हमला हुआ तो जवाब देते समय गोलियां नहीं गिनेगा भारत : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को मरुस्थलीय राज्य राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि भारत ने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया, लेकिन खुद पर हमला होने पर जवाब देते हुए गोलियां भी नहीं गिनता. राजस्थान दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुनाबाओ सीमा चौकी गए.

2. हाफिज सईद हमारे लिए कौन से अंडे दे रहा है कि हम उसका संरक्षण कर रहे : पाक सांसद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी के एक सांसद ने साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को संरक्षण देते रहने को लेकर सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने इसे ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के अलग-थलग पड़ने का कारण बताया.

3. कश्मीर हिंसा : घर के दरवाजे पर खड़े 12 साल के बच्चे की पैलेट फायरिंग में मौत, श्रीनगर में लगा कर्फ्यू
जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ झड़प में पैलेट गन से घायल हुए 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद घाटी में एक बार फिर हिंसा भड़क गई और प्रशासन को यहां कर्फ्यू लगाना पड़ा.

4. चीन ने फिर ‘अलग-अलग राय’ की वजह से अजहर पर संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रतिबंध की राह में रोड़ा अटकाया
चीन ने शनिवार को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने को रोकने के लिये अपनी दूसरी तकनीकी अड़चन का बचाव करते हुए कहा कि भारत के आवेदन पर अलग-अलग राय थी और बीजिंग का कदम ‘प्रासंगिक पक्षों’ को विचार-विमर्श करने का और समय देगा.

5. बिहार : फोरेंसिक जांच का निष्कर्ष, रूबी राय की कॉपी में विशेषज्ञों ने लिखे थे उत्तर
फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा तैयार एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कला विषय में अव्वल आने वालीं रूबी राय की उत्तरपुस्तिका पर विशेषज्ञों ने उत्तर लिखे थे. रूबी उस समय खबरों में आई थी जब उसने परीक्षा परिणाम के बाद सवालों के जवाब में राजनीतिक विज्ञान (पॉलिटिकल साइंस) को ‘प्रोडिकल साइंस’ कहा था और कहा था कि इस विषय में खाना बनाना सिखाया जाता है.

6. सतत निगरानी में हैं जयललिता, फेफड़ों की जकड़न को कम करने का उपचार जारी : अपोलो अस्पताल
पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के बारे में शनिवार को अपोलो अस्पताल ने बताया कि उनकी फेफड़ों की जकड़न को कम करने समेत अन्य उपचार किये जा रहे हैं और वह सतत निगरानी में हैं.

7. अरविंद केजरीवाल ने एलजी को बनाया निशाना, कहा- पुराने फैसले पलटने की कवायद दुर्भाग्यपूर्ण
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गरीबों के राशन की चोरी होती है. राशन की चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम हम उठा रहे हैं. सभी दुकानों में पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस लगाई जा रही हैं. राशन कार्ड आधार से लिंक होंगे और बायोमेट्रिक प्रोसेस होगा.

8. आईआईएम बिल : और स्वायतता देगी सरकार, स्मृति ईरानी के कार्यकाल के प्रावधान वापस लेने का फैसला
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक प्रस्तावित विधेयक के तहत भारतीय प्रबंधन संस्थानों को और स्वायतता देने तथा उनपर से सरकारी नियंत्रण कम करने का फैसला लिया है. प्रकाश जावड़ेकर ने इन्हें लागू करने के लिए अपनी पूर्ववर्ती स्मृति ईरानी के कार्यकाल में लागू किए गए प्रावधानों को वापस लेने का फैसला लिया है.

9. मुख्‍तार अंसारी हुए समाजवादी, पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी भी समाजवादी हो गए. अगला विधानसभा चुनाव वो समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्‍ह पर लड़ेंगे. मुख्‍तार के बड़े भाई और कौमी एकता दल के अध्‍यक्ष अफजाल अंसारी ने शनिवार को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी दफ्तर पर ये ऐलान किया.

10. नवजोत सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा दिया
 पंजाब से भाजपा विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कुछ दिन पहले उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने नवजोत कौर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टॉप न्‍यूज, टॉप 10 न्‍यूज, दिन की बड़ी खबरें, 24 घंटे की बड़ी खबरें, Top News, Top 10, Big News Of The Day, Big News For The Last 24 Hours