विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2012

खरीद-फरोख्त के सबूत मिले तो फिर रद्द करेंगे चुनाव : कुरैशी

नई दिल्ली: झारखण्ड से राज्यसभा की दो सीटों का चुनाव कथित खरीद फरोख्त के कारण पिछले सप्ताह रद्द करने के बाद देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने कहा कि यदि आगे भी इसके सबूत मिलते हैं तो चुनाव फिर रद्द कर दिए जाएंगे।

इंडिया इंटरनेशल सेंटर में एक व्याख्यान में भाग लेने पहुंचे ने बुधवार शाम कहा, "यदि हमें पता चलता है कि चुनाव में धन का इस्तेमाल किया जा रहा है तो हम एक बार फिर चुनाव रद्द कर देंगे।"

यह पूछे जाने पर कि झारखण्ड से राज्यसभा के लिए नए चुनाव कब होंगे, कुरैशी ने कहा कि नई तिथि इस मामले में झारखण्ड उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद जारी की जाएगी।

झारखण्ड से राज्यसभा के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचु ने चुनाव रद्द करने के निर्वाचन आयोग के आदेश को झारखण्ड उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SY Qureshi, Jharkhand RS Election, CEC, एसवाई कुरैशी, झारखंड राज्यसभा चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com