विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2012

वार्ड ब्वॉय ने लगाए टांके : सरकार ने दिए जांच के आदेश

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी में बुलंदशहर के एक सरकारी अस्पताल में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ की खबर एनडीटीवी इंडिया पर दिखाए जाने के बाद सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
लखनऊ: यूपी में बुलंदशहर के एक सरकारी अस्पताल में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ की खबर एनडीटीवी इंडिया पर दिखाए जाने के बाद सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने संवाददाताओं से कहा, मीडिया में बताया गया कि बुलंदशहर के जिला अस्पताल में कोई वार्ड ब्वॉय किसी मरीज के पैर में टांके लगा रहा था। चूंकि यह मेरी जानकारी में आ गया है इसलिए मैंने सोमवार को ही मेरठ के स्वास्थ्य अपर निदेशक को जांच के लिए भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कामकाज में किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि एनडीटीवी में हाल में बुलंदशहर के जिला अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय द्वारा किसी मरीज के पैर में टांके लगाए जाने की खबरें प्रसारित की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sweepers Stitch Wounds, Ward Boys Administer Injections, Bulandshahr Government Hospital, बुलंदशहर का सरकारी अस्पताल, वार्ड ब्वॉय ने लगाया इंजेक्शन, सफाई कर्मचारी ने लगाए टांके