विज्ञापन

स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में पूछा बेजुबानों के दर्द का सवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

स्वाति मालीवाल ने कहा, "हम रोजाना देखते हैं कि कोई पक्षी घायल हालत में सड़क पर दिखता है. कभी कोई गाय होती है या कुत्ता होता है... ऐसे में आम लोग उनकी मदद तो करना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाते हैं क्योंकि पशु चिकित्साल्य काफी दूर होते हैं."

स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा में पूछा बेजुबानों के दर्द का सवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब

संसद के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को हुई कार्रवाई में स्वाति मालीवाल ने बेजुबानों के दर्द पर एक सवाल किया है. उन्होंने बेजुबानों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटले से बेजुबानों को होने वाली तकलीफ और परेशानी को लेकर सवाल उठाया है. दरअसल, स्वाति मालीवाल ने कहा, "हम रोजाना देखते हैं कि कोई पक्षी घायल हालत में सड़क पर दिखता है. कभी कोई गाय होती है या कुत्ता होता है... ऐसे में आम लोग उनकी मदद तो करना चाहते हैं लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाते हैं क्योंकि पशु चिकित्साल्य काफी दूर होते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मैं स्वास्थ्य मंत्री से यह जानना चाहती हूं कि वेलफेयर स्कीम में कोई ऐसा काम चल रहा है क्या कि सभी अस्पतालों में काउंटर पर मुफ्त में पशुओं के लिए दवाइयां, फर्स्ट ऐड किट्स हों या फिर पशु और पक्षियों के लिए रेस्क्यू किट्स मुहैया कराई जाई. अगर इस पर कोई काम नहीं चल रहा है तो मैं केंद्रीय मंत्री से अपील करती हूं कि वो इस पर काम करें."

स्वाति मालीवाल के इस सवाल पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "पशुओं की दवाइयों के लिए अलग से रेगुलेट्री बॉडी बनाए जाने के बारे में कहा गया है लेकिन इस पर अभी केंद्रीय सरकार की ओर से इस तरह के किसी भी प्रपोजल पर चर्चा नहीं की जा रही है. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस पर एक्शन लेंगी तो उन्होंने कहा, इसका जवाब देने में थोड़ा वक्त लगेगा... क्योंकि सीडीएससीओ का काम यहां पर नई ड्रग्स और वैक्सीन के लिए परमिशन लेना है ताकि वो उसे इंपोर्ट या एक्सपोर्ट कर सके." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com