
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची जारी
स्वामी चक्रपाणि और प्रमोद कृष्णन का नाम शामिल
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जारी की सूची
यह भी पढ़ें: दूसरी लिस्ट : अखाड़ा परिषद ने रेप के आरोपी वीरेंद्र देव दीक्षित समेत इन बाबाओं को किया फर्जी घोषित
इस बैठक में 13 आखड़ों के प्रतिनिधि शामिल थे. इस बैठक में परिषद ने फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची जारी करते हुए चक्रपाणि महाराज और आचार्य प्रमोद कृष्णम का नाम डाला है. स्वामी चक्रपाणि महाराज अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. वहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक और कांग्रेस नेता हैं. इसके साथ ही अखाड़ा परिषद ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और गंगा को निर्मल करने के लिये उचित प्रयास न होने और सड़कों के चौड़ीकरण में विलंब के विरोध में शाही स्नान न करने का एलान किया.
VIDEO: फ़र्ज़ी बाबा कहने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को नोटिस
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोई भी साधू-संत सरकारी सेवाओं का उपयोग नहीं करेगा. इस संदर्भ में महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि कुंभ की तैयारियां संतोषजनक नहीं है वह शाही स्नान का विरोध करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं