विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2014

स्वच्छता मिशन : हर गांव को सालाना 20 लाख रुपये

स्वच्छता मिशन : हर गांव को सालाना 20 लाख रुपये
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर हर गांव को सालाना 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

गडकरी ने अपने मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए यहां यह घोषणा की। उन्होंने मंत्रालय परिसर में झाड़ू लगाया।

मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने अगले पांच साल में देश में 11.11 करोड़ शौचालय बनाने के लिए 1,34,000 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है।

इससे पहले इंडिया गेट परिसर में उन्होंने कहा था कि स्वच्छता मिशन सिर्फ एक सरकारी अभियान बनकर नहीं रह जाना चाहिए, बल्कि इसे एक जनांदोलन में तब्दील होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांवों में कचरों से जैविक खाद तथा बिजली उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी, स्वच्छ भारत अभियान, Central Minister Nitin Gadkari, Clean India Mission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com