विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबीयत में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। उन्हें बुखार और निमोनिया के लक्षण के साथ सीने में जकड़न की समस्या होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था।
एम्स के एक बयान में कहा गया है, 'विशेषज्ञों की एक मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है। उनकी वर्तमान स्थिति स्थिर है और उसमें सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं।' उनके इलाज की संयुक्त रणनीति बनाने के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। 64-वर्षीय सुषमा स्वराज को 24 अप्रैल को एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती किया गया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
एम्स के एक बयान में कहा गया है, 'विशेषज्ञों की एक मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है। उनकी वर्तमान स्थिति स्थिर है और उसमें सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं।' उनके इलाज की संयुक्त रणनीति बनाने के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। 64-वर्षीय सुषमा स्वराज को 24 अप्रैल को एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती किया गया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं