सुषमा स्वाराज ने पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी के बारे में रिपोर्ट मांगी है.
नई दिल्ली:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले 32 वर्षों से पाकिस्तान की एक जेल में कैद एक भारतीय के बारे में वहां स्थित भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी है. एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर का हवाला देते हुए स्वराज ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘मैंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से इस पर एक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.’’ वेबसाइट ने कहा कि सिंह पिछले 32 वर्षों से कोट लखपत जेल में बंद है.
वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता अजीजुल्लाह खान ने सिंह के परिवार से उसे रिहा करने के लिए अपील से संबंधित दस्तावेज भेजने के लिए कहा है.
ऐसा कहा जाता है कि सिंह 1995 में भैंस चराते हुए पाकिस्तानी सीमा में घुस गया था जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वेबसाइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता अजीजुल्लाह खान ने सिंह के परिवार से उसे रिहा करने के लिए अपील से संबंधित दस्तावेज भेजने के लिए कहा है.
ऐसा कहा जाता है कि सिंह 1995 में भैंस चराते हुए पाकिस्तानी सीमा में घुस गया था जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, Sushma Swaraj, पाकिस्तान, Pakistan, कोट लखपत जेल, Kot Lakhpat Jail, भारतीय कैदी, Indian Prisioners